Homeदेशचंद्रशेखर आजाद पर हरियाणा का कौन सा कर्ज है, जिसे वो उतारने...

चंद्रशेखर आजाद पर हरियाणा का कौन सा कर्ज है, जिसे वो उतारने आए है, क्‍या बीजेपी से करेंगे गठबंधन?

-


चंडीगढ़ : आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने हरियाणा में दुष्यंत चौटाला के साथ गठबंधन का ऐलान करते हुए करते साफ शब्‍दों में कह दिया कि उनकी पार्टी किसी भी सूरत में बीजेपी के साथ में गठबंधन नहीं करेगी. हरियाणा में यह गठबंधन कितना असरदार होगा, इसको लेकर चंद्रशेखर ने कहा कि ‘हमारा गठबंधन हरियाणा में ताकतवर होगा. हम अपने अनुभवों से सीख रहे हैं. हमने बिहार, राजस्थान, और मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ा है और उन चुनावों से सीखा है’.

हरियाणा का कर्ज उतारने आया हूं
एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में गठबंधन का ऐलान करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि हरियाणा हमारा कार्यक्षेत्र है, जहां पर किसान आंदोलन और पहलवान बेटियों का आंदोलन हुआ है. हरियाणा का मेरे ऊपर कर्ज है और उसे उतारने का समय आ गया है.” उन्होंने अपनी पार्टी की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा, “हमारी पार्टी के मुद्दे महंगाई और बेरोजगारी हैं. हमें विश्वास है कि हरियाणा में हमारी उपस्थिति से हमें मजबूती मिलेगी और हम यहां एक प्रभावी भूमिका निभा सकेंगे.”

बीजेपी के साथ गठबंधन पर स्पष्ट
आजाद ने बीजेपी के साथ गठबंधन के संभावित विचार को पूरी तरह नकारते हुए कहा, “हमने लीड करने के लिए समझौता किया है, लेकिन बीजेपी के साथ किसी भी कीमत पर हम नहीं जाएंगे. आज इंडिया अलायन्स के कई साथी बीजेपी के साथ रहे हैं, लेकिन हमें भविष्य की ओर देखना है, पीछे की ओर नहीं. मैं स्पष्ट कर चुका हूं कि हम बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. नीतीश कुमार ने पलटी मारी और आज वही नीतीश कुमार केंद्र सरकार के सहारे हैं. हम मेहनत करेंगे और अपनी ताकत बनाएंगे. इस चुनाव के बाद हमारा गठबंधन एक ताकत बनेगा.”

क्‍या है भविष्य की योजनाएं
चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के बाद अपनी ताकत को मजबूत करेगी और गठबंधन को एक प्रभावशाली बनाने की दिशा में काम करेगी. उनका स्पष्ट संदेश था कि वे बीजेपी से दूर रहकर ही अपनी पार्टी की पहचान और राजनीतिक शक्ति को बनाए रखेंगे. उन्होंने कहा, “हमने पहले भी अपनी स्थिति को स्पष्ट किया है और आगे भी हम इसी दिशा में काम करेंगे. हमारी रणनीति और दृष्टिकोण बीजेपी के साथ किसी भी प्रकार का समझौता करने से दूर है.”

Tags: Assembly elections, Chandrashekhar Azad, Haryana Election, Haryana election 2024



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts