झारखंड में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ से आ सकती है तबाही! भारतीय रेलवे ने कई अहम ट्रेनों का परिचालन कैंसल किया.
रांची. चक्रवाती तूफान ‘दाना’ पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत झारखंड में भी तबाही मचा सकता है. बताया जा रहा है कि अंडमान सागर और उससे सटे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दवाब का जो क्षेत्र बना है वह लगातार पाश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. आज इसके चक्रवात में बदल जाने की आशंका है. मौसम विभाग ने बताया है कि ओडिशा के पुरी और सागर द्वीप के बीच यह सिस्टम तट से टकराएगा और सीवियर साइक्लोनिक तूफान का रूप ले लेगा. जिस समय यह तटीय इलाके में प्रवेश करेगा, उस समय इस तूफान की स्पीड 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है और 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके चलने लगेंगे. इसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने भी सतर्कता बरती है और कई ट्रेनों के परिचालन रद्द करने की घोषणा की है वहीं, कइयों के रूट बदल दिये गए हैं.
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आने वाले संभावित चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के मद्देनजर इन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया.
1. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 03230 पटना-पुरी स्पेशल
2. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22644 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस
3. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल
4. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल
5. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस
6. दिनांक 26.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस
7. दिनांक 23.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी
8. दिनांक 25.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी
9. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15227 एसएमभीबी बेंगलूरू-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
10. दिनांक 23.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
11. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस
12. दिनांक 25.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस
चक्रवातीय तूफान ‘दाना’ के कारण कई महहत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द
22824 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी (वाया मूरी) 23 अक्टूबर को रद्द
22823 भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी (वाया मूरी) 25 अक्टूबर को रद्द
18451 हटिया पुरी तपस्विनी एक्स 24 अक्टूबर को रद्द
18452 पूरी हटिया तपस्विनी एक्स 24 अक्टूबर को रद्द
02832 भुवनेश्वर धनबाद गरीबरथ एक्स 24 अक्टूबर को रद्द
02831 धनबाद भुवनेश्वर गरीबरथ एक्स 24 अक्टूबर को रद्द
12875 पुरी आनंदविहार टर्मिनल एक्स (वाया मूरी) 24 अक्टूबर को रद्द
सिधवार संकी रेलखंड पर परिचालन बाधित होने से कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
22358 गया लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (वाया- रांची ) यात्रा प्रारंभ दिनांक 23/10/2024 से अगले आदेश तक अपने निर्धारित मार्ग बरकाकान -संकी-टाटीसिलव -रांची के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरकाकाना-मूरी-रांची होकर चलेगी.
22357 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गया एक्सप्रेस (वाया – रांची ) यात्रा प्रारंभ दिनांक 25/10/2024 से अगले आदेश तक अपने निर्धारित मार्ग रांची – टाटीसिलवे- संकी- बरकाकाना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची- मूरी- बरकाकाना होकर चलेगी.
Tags: Bay of Bengal Cyclone, Indian Railway news, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 08:32 IST