पाली. गणेश चतुर्थी का पर्व जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे बाजारों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं तेजी से बिकनी शुरू हो चुकी है. बात करें तो इस बार बाजारों में विशेष रूप से बनी गणेश प्रतिमाएं काफी चर्चाओं में है. मगर इसी बीच गणेश चतुर्थी के पर्व पर राजस्थान में इस बार पाली के अंदर भगवान गणेश के सबसे प्रिय उनकी सवारी मूषकराज नए रूप में नजर आने के साथ हर मनोकामनाएं पूरी करने वाले हैं.
मूषकराज की इस बार यहां एक विशेष प्रतिमा बनाई गई है जिसमें आप भगवान गणेश तक अपनी मन्नत मूषकराज के अंदर चिट्ठी के रूप में डालकर पहुंचा सकते हैं. यह मूर्ति राजस्थान में इस बार काफी डिमांड में भी है. अलग-अलग तरह की इस टाइप की मूषकराज प्रतिमा को काफी लोग खरीदने के लिए भी पहुंच रहे हैं.
पर्ची को डाल दे मूषकराज में तो मनोकामनाएं हो जाएगी पूरी
मूर्तिकार प्रवीण ने कहा कि इस गणेश प्रतिमा की खासियत यह है कि इसमें भगवान गणेश के प्रिय मूषकराज के अंदर चंदन की लकडी से पर्ची पर जो भी मनोकामनाएं लिखकर इसके अंदर डाल दीजिये और भगवान गणेश के साथ-साथ इन दस दिनों तक मूषक की सेवा करने के बाद अगर विसर्जन कर देंगे तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
पाली में ट्रेंड में चल रही यह प्रतिमा
पाली में गणेश चतुर्थी से पहले हर बार कुछ न कुछ विशेष गणेश प्रतिमां देखने को मिलती है मगर इस बार लोगो की आस्था से संबंधित की जाए तो इस बार पाली में इस तरह की मूषकराज की प्रतिमा को लेकर लोगो में उत्साह भी है कि वह भगवान गणेश तक मूषकराज के जरिए अपनी मनोकामना को पहुंचा सकेंगे. ऐसे में लोगो का विश्ववास का ही नतीजा है कि लोग इसको काफी पसंद कर रहे है. यह प्रतिमा इन दिनो पाली के अंदर काफी ट्रेंड में भी चल रही है. वैसे आमतौर पर लोग भगवान गणेश के मंदिर में मूषकराज के कान में अपनी मनोकामनाएं कहने का एक चलन है मगर अब मूर्तिकारों ने इस तरह भी भगवान तक अपनी बात पहुंचाने का माध्यम लोगो को दिया है.
Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 23:40 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.