सच्चिदानंद/ पटनाः अक्टूबर का महीना, इस साल फेस्टिवल महीना के रूप में धूमधाम से आने वाला है. इस महीने दशहरा और दिवाली जैसे बड़े-बड़े त्योहार हैं. इस वजह से बाजारों में रौनक बढ़ने की पूरी उम्मीद है. पटना का सर्राफा बाजार भी ग्राहकों से खचाखच भरने वाला है, लेकिन इस बार सोने और चांदी की कीमतों ने लोगों की उत्सुकता में ब्रेक लगा दिया है. पटना के सर्राफा बाजार में दुकानदारों का कहना है कि कई ग्राहक बाजार का जायजा लेने आ रहे हैं, लेकिन कीमतों को देखते हुए खरीदारी से फिलहाल बच रहे हैं.
पटना के बाजार में सोने और चांदी के दामों में लगातार हो रही वृद्धि ने ग्राहकों को परेशान कर दिया है. गुरुवार यानी आज पटना के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोना ₹70,600 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, जो बुधवार को ₹70,000 प्रति 10 ग्राम था. इसी तरह 24 कैरेट सोने की कीमत भी बढ़कर ₹75,800 प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो एक दिन पहले ₹75,050 थी. सोने के दामों में हर दिन 500 से 1000 रुपये का अंतर आ रहा है, जो ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ रहा है.
चांदी के कीमत में भी उछाल
सिर्फ सोना ही नहीं, चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. पिछले दो दिनों तक चांदी के भाव में स्थिरता के बाद, गुरुवार को चांदी ₹90,500 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. कुछ दिनों पहले तक चांदी ₹89,000 प्रति किलोग्राम पर बनी हुई थी. लेकिन त्योहारों के करीब आते ही इसमें भी तेजी देखने को मिल रही है. चांदी के बढ़ते दामों ने उन ग्राहकों को भी कन्फ्यूजन में डाल दिया है, जो त्योहारों के मौके पर गहने और आभूषण खरीदने की योजना बना रहे थे.
एक्सचेंज रेट में भी दिखी तेजी
जो ग्राहक सोने-चांदी की खरीदारी से पहले पुराने आभूषणों को एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, उनके लिए भी खास जानकारी है. आज 22 कैरेट सोना एक्सचेंज रेट पर ₹69,100 प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है, जबकि 18 कैरेट सोना ₹58,500 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से एक्सचेंज हो रहा है. चांदी की एक्सचेंज दर भी बढ़कर ₹83,500 प्रति किलोग्राम हो गई है, जो कुछ दिन पहले ₹80,000 के करीब थी.
ग्राहक कंफ्यूज-खरीदें या रुकें?
सोने और चांदी की कीमतों में यह उछाल त्योहारों की मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों के चलते हो रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि दामों में थोड़ी बहुत और वृद्धि हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, दाम स्थिर हो सकते हैं. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने ग्राहकों को सलाह दी है कि यदि सोने-चांदी की खरीदारी करनी है तो अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से निर्णय लें.
Tags: Gold price News, Gold Price Today, Local18, Patna News Today
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 10:32 IST