मंडी. हिमाचल प्रदेश में चिट्टे (हेरोईन) जैसे जानलेवा नशे (Drugs) ने आज समाज के कई युवाओं को बर्बाद कर दिया है. अब युवक नशा खरीदने लिए चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिले से है, जहां पर शनिवार को एक युवक ने गाड़ी से बैग चुरा लिया था. अब युवक को पकड़ लिया गया है.
दरअसल, मंडी शहर के कांगणीधार में संस्कृति सदन के बाहर खड़ी गाड़ी से बैग चुराने वाला युवक भी नशेडी निकला. यह युवक मंडी शहर का ही रहने वाला है और पिछले लंबे समय से चिट्टे का नशा कर रहा है.
गौरतलब है कि संस्कृति सदन में 27 से 30 जून तक हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया और ऐसे में फिल्म जगत से लेकर अन्य लोग भी इस फेस्टिवल में पहुंच रहे थे. शनिवार शाम को यह युवक भी संस्कृति सदन पहुंच गया और गाड़ी का शिशा खुला देखकर इससे घटना को अंजाम दे दिया, इस सारी घटना की जब सीसीटीवी फुटेज जब सामने आई तो पुलिस ने इस युवक की धर पकड़ तेज की. खबर के माध्यम से यह सीसीटीवी वीडियो जब युवक के परिजनों तक पहुंची तो नशेड़ी युवक की मां चोरी किए हुए बैग सहित अपने नशेड़ी बेटे को कान से पकड़कर थाने लेकर पहुंची.
शिमला में बहुत खास है 3 इडियट्स के रेंचो का घर, तीन मंजिला इमारत, 125 कमरे, 120 साल का है इतिहास
थाने में जब इस नशेड़ी युवक से पुछताछ की गई तो इसने सारी बात कबूली और कहा कि नशा खरीदने के लिए इसने यह बैग चोरी किया था, लेकिन जब इसे बैग से काई नगदी नहीं मिली तो इसने इसे जंगल में ही फेंक दिया. शिकायतकर्ता विनिता ने बताया कि बैग सहित सारा सामान उन्हें सही सलामत मिल गया है. साथ ही उन्होंने नशेड़ी युवक पर कोई भी कानूनी कार्यवाई न करने की बात कहते हुए उसके परिजनों से युवक को नशा निवारण केंद्र भेजने की मांग की है.
मां लेकर पहुंची थाने
युवक की मां ने बताया कि काफी समय पहले उनका बेटा गलत संगत में पड़ गया था. पहले वह अपने दादा से पैसे मांगकर नशा खरीदता रहा, जिसका पता उन्हे बाद में लगा, जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे को 6 माह तक नशा निवारण केंद्र में भी रखा. लेकिन उससे फिर से नशा करना शुरू कर दिया है और अब नशे के लिए चोरियां भी कर रहा है. उन्होंने लोगों से अपने बच्चों पर नजर रखने की अपील करते हुए बच्चों को फिजूलखर्ची के लिए पैसे न देने की भी बात कही, ताकि बच्चें किसी भी गलत संगत में न पड़े. मां ही खुद बेटे को थाने लेकर पहुंची थी.
Tags: Drugs mafia, Drugs Peddler, Himachal Police, Mandi Police
FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 08:51 IST