Homeदेशचुनाव परिणाम से पहले मुस्लिम वोटर्स ने बढ़ाई अखिलेश यादव की टेंशन,...

चुनाव परिणाम से पहले मुस्लिम वोटर्स ने बढ़ाई अखिलेश यादव की टेंशन, कहा- 30 साल से यहां सपा का राज मगर अब…

-


मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के मतदान सम्पन्न हो गए हैं. तो वहीं इस बीच सबसे ज्यादा चर्चे में सीट जनपद मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा है जहां पिछले 30 सालों से समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है और इस सीट को सपा की रिजर्व सीट माना जाता है. लेकिन अब मुस्लिम मतदाताओं ने सपा के मुखिया अखिलेश यादव को टेंशन में डाल दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

मुरादाबाद की कुंदरकी सीट मोदी-योगी लहर में भी बीजेपी नहीं जीत सकी थी. क्योंकि इस सीट पर मतदाताओं की बात की जाए तो 65% मुस्लिम और 35% हिंदू मतदाता है. इसलिए समाजवादी पार्टी इस सीट को अपना रिजर्व सीट मानती है. लेकिन अब की बार इस सीट के आंकड़े बदले-बदले नजर आ रहे हैं, जिसने सपा मुखिया अखिलेश यादव की टेंशन बढ़ा दी है.

दुल्हन की तरफ प्यार से देख रहा था दूल्हा, अचानक चिल्लाने लगा बाप, उदास मन से बोला- कुछ नहीं बचा…

अगर बात मुस्लिम मतदाताओं की की जाए तो मुस्लिम मतदाताओं का कहना है कि पिछले लंबे समय से इस सीट पर समाजवादी पार्टी का विधायक रहा है, लेकिन बावजूद इसके क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. बिजली, सड़क, पानी, नल-नाली आज भी ऐसे ही बने हुए हैं. इसलिए अबकी बार मुस्लिम मतदाताओं ने सत्ता के साथ रहने का मन बना लिया है.

हालांकि जीत का ताज किसके सिर होगा यह तो 23 तारीख को ही पता चलेगा. लेकिन अबकी बार फिजा कुछ बदली-बदली नजर आ रही है. आज सुबह 7:00 से लेकर शाम 5:00 तक मतदाताओं ने मतदान किया. जबकि समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया को पत्र लिखकर चुनाव रद्द करने की मांग की है. तो वहीं अन्य पार्टी के नेताओं ने भी तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी ने भी सपा प्रत्याशी पर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया है.



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts