पटना. बिहार की राजधानी पटना में दो बच्चों का एक साथ शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. बेऊर थाना क्षेत्र के 70 फीट की घटना है. दोनों बच्चों के शरीर पर चोट के निशान है. वहीं आक्रोशित स्थानीय लोगों ने NH 30 के समीप 70 फीट सड़क पर आगजनी कर बवाल खड़ा कर दिया है. मामला पटना के बेउर थाना क्षेत्र स्थित लालू पेट्रोल पंप के पास का है, जहां एक पानी भरे गड्ढे में एक साथ दो नाबालिग बच्चों का शव मिला है.
बताया जा रहा है कि दोनों बरामद मृतक नाबालिग बच्चे पास के रहने वाले हैं. फिलहाल घटना की सूचना पर बेऊर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की पड़ताल में जुट गई है. वहीं घटना से नाराज लोगों ने इसे हत्या बताया है और सड़क जामकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार 70 फीट इलाके में पेट्रोल पंप के पास स्थित गैराज के नजदीक पानी भरे गड्ढे से दोनों शव मिले हैं. दोनों बच्चे के हाथ-पैर बंधे हुए थे. दोनों के शव पर जख्म के निशान थे. एक की उम्र 11 साल और दूसरे की 12 साल है. सुबह मॉर्निंग वॉक करने लोग निकले थे दोनों का शव पाया. वहीं घटना से नाराज लोगों ने पटना में एनएच 30 पर 70 फीट के पास जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने एनएच 30 को जाम कर दिया है, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है.
वहीं घटना के बाद से मौके पर बुलाई गई कई थानों की पुलिस को बुलाया गया है. वहीं पटना पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स की भी तैनाती की गयी है. सदर एसडीओ, डीएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. आक्रोशित लोग डेड बॉडी के साथ सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. एनएच 30 पर घंटों से भीषण जाम लग गया है, सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है.
Tags: Bihar News, Crime News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 12:44 IST