Today weather: भारत के पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी राज्यों से लगभग मानसून की विदाई हो चुकी है. 6 से 15 अक्टूबर के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर के देश के सभी हिस्सों से मानसून की विदाई हो जाएगी. भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान आईएमडी ने बताया कि शनिवार को देश में सबसे ज्यादा जहां बारिश दर्ज की गई वह मेघालय के मसिनराम में 240 मिलीमीटर, वहीं दक्षिण कर्नाटक में 170 मिलीमीटर और तमिलनाडु में 130 मिलीमीटर.
आपको बतातें चलें दिल्ली और आसपास के हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है. इन क्षेत्रों में मानसून में रिकॉर्ड बारिश हुई. वहीं, मानसून के बितने पर अक्टूबर में तापमान लगातार बढ़ रहा है. गर्मी से लोगों की हालत खराब है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज तड़प के साथ बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि अभी भारत में मौसम की परिस्थितियों थोड़ी बदली हुई है. आंध्र प्रदेश के तट, बांग्लादेश के पूर्वी तट, अरुणाचल प्रदेश-असम की सीमा और उत्तर पश्चिमी भारत की सीमा पर एक साथ चार साइक्लोनिक सर्कुलेशन का सिस्टम बना हुआ है. इसके वजह से उनके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, केरल और आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है. लेकिन, धीरे-धीरे यहां बारिश में कमी आएगी.
मासून की वापसी का पैटर्न. (आईएमडी)
मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के अधिकांश भाग, तमिलनाडु, केरल और उत्तर पूर्वी भारत में मूसलाधार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. आपको बताते चलें कि यह ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर मानसून की आखिरी बारिश होती है. खास कर तमिलनाडु, असम और केरल का हिस्सा. उधर आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की वजह से पश्चिम बंगाल बिहार पूर्वी उत्तर प्रदेश झारखंड में गरज तड़प के साथ भारी बारिश की संभावना है.
मानसून की वापसी हो जाने के वजह से दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में बारिश की कोई संभावना नहीं है. लगातार बढ़ रहे तापमान से राजधानी के लोगों की हालत खराब है. शनिवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में 36 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज की गई. यह इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने राजधानी में रविवार को बादल छाए रहने तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 06:46 IST