छपरा : वाराणसी मंडल ने छठ महापर्व के बाद यात्रियों की वापसी के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. आज 11 नवंबर 2024 को छपरा स्टेशन से लखनऊ के लिए वंदेभारत समेत नई दिल्ली, कटिहार, पाटलिपुत्र, उधना और गोंदिया के लिए 7 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. 12 नवंबर को भी 4 स्पेशल ट्रेनें छपरा से कटिहार, अमृतसर, उधना और पाटलिपुत्र के लिए चलेंगी, और 19 स्पेशल ट्रेनें छपरा होकर विभिन्न महानगरों के लिए चलाई जाएंगी.
यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए छपरा स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. इसके लिए स्टेशन पर अस्थाई बैरिकेडिंग की गई है और यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में चढ़ाया जा रहा है. प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, और ध्वनि विस्तारक यंत्रों की मदद से यात्रियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.
स्टेशन परिसर में छठ यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां स्पेशल ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को रखा जा रहा है. स्टेशन पर साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है. छठ यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त टिकट काउंटर और एटीवीएम फैसिलिटेटर की व्यवस्था की गई है ताकि टिकट प्राप्त करने में कोई समस्या न हो.
यात्रियों की सुरक्षा के लिए RPF, GRP, स्काउट एंड गाइड के सदस्य भी तैनात किए गए हैं, और महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त महिला कांस्टेबलों की भी तैनाती की गई है. स्टेशनों और ट्रेनों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.
Tags: Bihar News, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 22:39 IST