पटना:- आज छठ पूजा का तीसरा दिन है. यह दिन संध्याकालीन अर्घ्य का दिन होता है. इस दिन व्रत में रहकर शाम में व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी. अलग-अलग प्रकार के फल और ठेकुआ का प्रसाद अर्पित किया जाएगा. इसके बाद अगले दिन प्रातःकालीन अर्घ्य का दिन होता है. चौथे दिन सुबह उठकर व्रती उगते सूर्य नारायण को अर्घ्य देंगी और फिर पारण करेंगी. इसके साथ ही चार दिवसीय यह महापर्व संपन्न होगा.
आपके जिले में ऐसा रहेगा मौसम
इस दिन मौसम भी व्रतियों के लिए अनुकूल बना रहेगा. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने लोकल 18 को बताया कि 07 और 08 नवंबर को बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. सुबह के समय धुंध देखने को मिल सकता है. उत्तर पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण और गोपालगंज में सुबह के समय हल्के स्तर का कुहासा या धुंध और आमतौर से मौसम शुष्क बना रहेगा. आंशिक रूप से बादल छाएं रहेंगे.
दिन का अधिकतम तापमान – 29-31°C
रात का न्यूनतम तापमान – 19-21°C
उत्तर बिहार में ऐसा रहेगा मौसम
उत्तर मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में सुबह के समय धुंध एवं आमतौर से मौसम शुष्क बना रहेगा. आंशिक रूप से बादल छाएं रहेंगे.
दिन का अधिकतम तापमान – 29-31°C
रात का न्यूनतम तापमान – 19-22°C
उत्तर पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, और कटिहार में सुबह के समय हल्के स्तर का कुहासा या धुंध छाया रहेगा. आमतौर से मौसम शुष्क बना रहेगा. आंशिक रूप से बादल छाएं रहेंगे.
दिन का अधिकतम तापमान – 29-31°C
रात का न्यूनतम तापमान – 20-22°C
दक्षिण बिहार में जानें मौसम की स्थिति
दक्षिण पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में सुबह के समय धुंध और आमतौर से मौसम शुष्क बना रहेगा. मुख्य रूप से साफ आसमान रहेगा.
दिन का अधिकतम तापमान – 29-31°C
रात का न्यूनतम तापमान – 20-22°C
दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, और, बेगूसराय में सुबह के समय धुंध एवं आमतौर से मौसम शुष्क बना रहेगा. मुख्य रूप से साफ़ आसमान रहेगा.
दिन का अधिकतम तापमान – 29-31°C
रात का न्यूनतम तापमान – 19-22°C
दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई और खगड़िया में सुबह के समय धुंध और आमतौर से मौसम शुष्क बना रहेगा. मुख्य रूप से साफ आसमान रहने की संभावना है.
दिन का अधिकतम तापमान – 29-31°C
रात का न्यूनतम तापमान – 19-21°C
Tags: Bihar News, Local18, Weather news
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 06:28 IST