Homeदेशजंगल में जमीन के अंदर से आ रही थी टूं-टूं की आवाज,...

जंगल में जमीन के अंदर से आ रही थी टूं-टूं की आवाज, खुदाई की तो देख उड़ गए होश

-


चाईबासा : झारखंड के चाईबासा के जंगलों में उस वक्‍त सुरक्षा बलों के होश उड़ गए, जब जांच के दौरान उसे जमीन के नीचे कई किलो विस्‍फोटक लगा हुआ मिला. यह विफोस्‍टक आईईडी था, जिसके जरिये नक्‍सली बड़ी तादाद में पुलिस, सुरक्षाबलों के जवानों को उड़ाना चाहते थे. सुरक्षाबलों ने जब सावधानीपूर्वक खुदाई की तो इसे बरामद कर माओवादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. यह पुलिस के लिए कई एक बड़ी कामयाबी भी है.

दरअसल, सुरक्षाबलों ने टोंटो थाना क्षेत्र से पांच किलो आईईडी विस्फोटक बरामद किया है. सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए माओवादी इस तरह के विस्फोटक को जंगल में लगाते हैं. सुरक्षाकर्मी कई महीनों से विस्फोटकों को जंगल में ढूंढने का सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी अभियान के तहत रविवार को टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका और प्रधान घाट के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्रों में जांच की गई.

इसी दौरान सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ. सुरक्षा के दृष्टिकोण से आईईडी विस्फोटक को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया गया.

माओवादी सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में छुपे रहते हैं. वो जंगल में विस्फोटक बिछाकर जवानों को शिकार बनाते हैं. ताकि एक साथ कई सुरक्षाकर्मियों को मौत के घाट उतारा जा सके, लेकिन देश के जवान माओवादियों के इस मंसूबे को लगातार असफल कर रहे हैं.

बता दें कि विस्फोटकों को नष्ट करने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पिछले साल 10 अक्टूबर 2023 से शुरू सर्च ऑपरेशन के तहत कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटंबा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ टोंटो थाना के हुसिपी, राजाबासा, तुम्हाबाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया गांवों के सीमावर्ती इलाकों में विस्फोटक पदार्थ की तलाश की जा रही है.

Tags: Chaibasa news, Jharkhand news, Security Forces



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts