जमशेदपुर. झारखंड की लोह नगरी जमशेदपुर के डिमना चौक स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन अस्पताल इस साल नवंबर में शुरू हो जाएगा. यह कोल्हान का इकलौता सरकारी अस्पताल होगा, जहां मरीजों को मॉडर्न ट्रीटमेंट के साथ तमाम सुविधाएं मिलेंगी. इसमें कैफेटेरिया, फिजियोथेरेपी के लिए जिम, आर्थिक रूप से सक्षम मरीजों के लिए पेइंग वार्ड/केबिन समेत कई सुविधाएं होंगी.
इस अस्पताल में सामान्य से गंभीर सभी बीमारियों का इलाज होगा. साथ ही पैथोलॉजी से लेकर रेडियोलॉजी तक सभी तरह की जांच की सुविधा मिलेगा. एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. केएन सिंह ने Local 18 को बताया कि अस्पताल में कुल 21 विभाग होंगे और सभी विभाग में इमरजेंसी, ओपीडी व वार्ड की व्यवस्था रहेगी. 623 बेड के इस अस्पताल में 123 बेड का आईसीयू होगा. पूरे अस्पताल में सेंट्रलाइज्ड एसी की व्यवस्था रहेगी.
हर फ्लोर पर सुविधा मिलेगी
1. पहला तल: महिला एवं प्रसूति रोग, हड्डी रोग, मनोरोग, ऑक्सीजन प्लांट व फार्मेसी.
2. दूसरा तल: शिशु रोग, मेडिसिन, सर्जरी, डायलिसिस सेंटर.
3. तीसरा तल: छाती व श्वसन रोग, नेत्र व ईएनटी व सर्जरी आईसीयू, पीआईसीयू, एचडीयू.
4. चौथा तल: न्यूरो, यूरो, हार्ट, नेफ्रो का ओपीडी. सेमिनार हाल व प्रशासनिक कार्यालय.
5. पांचवां तल: पांच अलग-अलग ऑपरेशन थियेटर, नेत्र व ईएनटी विभाग का इनडोर व कैदी वार्ड होगा.
6. छठा तल: ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू.
7. सातवां तल: पेइंग वार्ड/ केबिन, गेस्ट रूम, फिजियोथेरेपी सेंटर व जिम.
किस विभाग में कितनी बेड
आईसीयू: 123, मेडिसिन: 70, शिशु रोग: 40, श्वसन रोग: 20, चर्म रोग: 20, मानसिक रोग: 20, सर्जरी: 60, अस्थि रोग: 30, नेत्र रोग: 20, ईएनटी: 20, बर्न: 33, निजी वार्ड: 07, महिला रोग: 60, इमरजेंसी: 107
क्या-क्या होगी सुविधा
सीटी स्कैन, एमआरआई, एक्स रे, अल्ट्रासाउंड, फ्लोरोस्कोपी, मैमोग्राफी, सेमिनार हाल, क्लास रूम, प्रशासनिक भवन, लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट, पीएसए प्लांट, जैविक कचरा प्रबंधन, लांड्री सिस्टम, केंद्रीकृत स्टरलाइजेशन यूनिट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 24 घंटे सात दिन बिजली आपूर्ति के लिए जेवीएनएल के अलावा 7 जेनरेटर.
Tags: Government Hospital, Jamshedpur news, Local18
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 23:52 IST