बेगूसराय : बिहार में इन दिनों बड़े पैमाने पर युवा भी खेती किसानी की ओर रूख कर रहे हैं. पढ़ाई के साथ साथ युवा आजीविका के तौर पर भी खेती करते हैं. ऐसे में युवा किसानों के द्वारा कृषि क्षेत्र में नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं ताकि समय के साथ कृषि क्षेत्र में बदलाव लाया जा सके. जहां पहले किसान केवल आजीविका के लिए खेती करते थे, वहीं अब वे इसे व्यावसायिक तौर पर करने लगे हैं.
परिणामस्वरूप, न केवल मुनाफा बढ़ा है, बल्कि वह एक सफल किसान के रूप में भी युवा उभर रहे हैं. इसके साथ ही दूसरों को प्रेरित किया है. ऐसे में एक ऐसे ही प्रगतिशील युवा किसान विवेक कुमार की कहानी बताते हैं, जिन्होंने मल्टीलेयर फार्मिंग करके कृषि क्षेत्र में बदलाव कर मोटी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं.
शासन का मिला साथ तो बदलने लगी तकदीर
बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड के कुमारसो पंचायत अंतर्गत संजय कुंवर के पुत्र विवेक कुमार ने लोकल 18 को बताया इंटर पास करने के बाद किसान चौपाल से प्रेरित होकर खेती किसानी में कदम रख दिया. शुरुआत में 5 कट्ठा में बैगन की खेती की. इससे होने वाले कमाई को देखते हुए 10 कट्ठा में पहली परवल लगाता था. इस दौरान हमने देखा की धीरे-धीरे हरी सब्जी की खेती में मोती आमदनी प्राप्त हो रही है.
प्राण के बैठक में जाकर ड्रिप इरीगेशन तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सरकारी योजना का 80%अनुदान प्राप्त कर अपने खेतों में ड्रिप लगाकर मल्टीलेयर फार्मिंग शुरू कर दिया. अभी के समय में एक एकड़ में परवल की खेती करने के साथ उसी खेतों में टमाटर, झिंडा, करेला, साग सहित अन्य मौसम आधारित हरी सब्जी लगाते रहते हैं.
हर महीने 32 से 40 हजार की कमाई
युवा किसान विवेक कुमार ने बताया मल्टीलेयर खेती में कम पानी की आवश्यकता है. दरअसल, सभी फल एक ही जमीन में बोए जाते हैं. ऐसे में एक फल को सींचने से दूसरे फल को भी पानी मिल जाता है. इस प्रकार लगभग 60-70 प्रतिशत कम पानी की आवश्यकता होती है. जबकि ड्रिप होने से सोलर एनर्जी से ही पटवन भी हो जाती है. इस दौरान इस तकनीक से खेती में उर्वरक का भी प्रयोग कम होता है. इन्होंने बताया 10 कट्ठा से 7 दिनों में 8 क्विंटल परवल का उत्पादन होता है. जबकि एक एकड़ में हर महीने 32 से 40 हज़ार तक का परवल बाजार में बेच लेते हैं. जबकि इसमें लगने वाला लागत टमाटर बैंगन से ही ऊपर हो जाता है.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 23:36 IST