सीकर. दिनों दिन विश्व प्रसिद्ध कलयुग के अवतार बाबा श्याम की महिमा बढ़ती जा रही है. बड़े से बड़ा राजनीतिज्ञ, उद्योगपति और व्यापारी से लेकर सामान्य से सामान्य आदमी बाबा के दरबार में आकर अरदास करता है. इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने खाटूश्याम जी मंदिर में आकर बाबा श्याम के दर्शन किए हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा को विधिवत पूजा-अर्चना कराई है.
वहीं, कमेटी के सदस्यों ने उप-राज्यपाल को श्याम दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह देकर श्याम मंदिर की निशानी भी भेंट की. जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा की अगवानी जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव, उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर, तहसीलदार महीपाल सिंह राजावत, नायब तहसीलदार श्रवण कुड़ी और खाटूश्याम जी थाना इंचार्ज राजाराम लेघा ने किया.
मंदिर कमेटी की व्यवस्था को सराहा
जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल ने बाबा श्याम के दर्शन करने के बाद कुछ देर तक मंदिर कमेटी की सदस्यों से बातचीत की और मंदिर में आम भक्तों के लिए आगामी दिनों में की जा रही है व्यवस्था के बारे में जाना. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि उप-राज्यपाल ने मंदिर की व्यवस्थाओं की तारीफ की है. आम भक्तों के लिए मंदिर में की की व्यवस्था उसे वह बहुत खुश हैं.
कौन है बाबा श्याम
हारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे. बर्बरीक के पास तीन ऐसी तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे. इसी को लेकर भगवान कृष्ण ने ब्राह्मण का रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने भी बिना संकोच किया भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया. तब भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा कि बर्बरीक तुम कलयुग में श्याम के नाम से पूजे जाओगे, तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोंगे.
Tags: Khatu Shyam, LG Manoj Sinha, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 13:44 IST