Homeदेशजयपुर में पिछले 9 घंटे से हो रही भारी बारिश, मौसम विभाग...

जयपुर में पिछले 9 घंटे से हो रही भारी बारिश, मौसम विभाग का 72 घंटे का अलर्ट, शहर डूबा

-


जयपुर. राजस्थान में मॉनसून ने पूरी तरह दस्तक दे दी हैं. राजधानी जयपुर सहित अन्य जिलों में भारी बारिश हो रही हैं. बीती रात 3 बजे से ही जयपुर में तेज बारिश का दौर जारी हैं. सारा शहर जलमग्न हो गया. शहर के हर इलाके में देर रात से ही तेज बारिश हो रही हैं, जिससे लोगों के सामान्य दैनिक जनजीवन पर असर पड़ा है. हर इलाके की गलियों और सड़कों पर बारिश का पानी भर गया हैं.

इसके चलते ट्रैफिक संचालन में भी परेशानी आ रही हैं. जयपुर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर भी जलभराव हो गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.

जयपुर के इन इलाकों में सबसे ज्यादा जलभराव
आपको बता दें जयपुर में बड़े चौराहा और रास्तों पर सबसे ज्यादा बारिश का असर पड़ता हैं, ऐसे ही जयपुर के चौमूं पूलिया, सीकर रोड, आगर रोड़ साथ ही वह के मुख्य पोश इलाकों भी जलमग्न हो गए हैं. इसके अलावा सी स्कीम, 22 गोदाम, रामबाग सर्किल सहित शहर के अन्य इलाके हैं, जहां जलभराव की समस्या हो रही हैं.

आपको बता दें कि जयपुर की कई कॉलोनियों और बस्तियों अत्यधिक जलभराव के कारण लोगों के घरों में पानी भर गया हैं. लगातार बारिश के चलते हर इलाके में 1 से 2 फिट पानी का भराव हो गया हैं.  साथ ही बीते कुछ दिनों से जयपुर में सफाई कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं, इस कारण सड़कों और गली, मोहल्लों में जगह जगह कचरें का ठेर लगा हुआ हैं. तेज बारिश के साथ जलभराव की समस्या ओर बढ़ गई हैं.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आपको बता दें कि जयपुर मौमस विज्ञान केंद्र की ओर से भी अलर्ट जारी किया गया हैं जिसमें कहा गया हैं कि अगले 2-3 दिन जयपुर में लगातार बारिश का दौर चलेगा. साथ ही राजस्थान के कई जिलों में भी भारी बारिश होने वाली हैं.  साथ ही जयपुर के बीचों-बीच से गुजरने वाली द्रव्यवती नदी भी उफान पर हैं. बाकी अन्य इलाकों में बने छोटे-छोटे पुलों पर पानी उपर तक पहुंच गया हैं, जहां प्रशासन द्वारा रास्तों को बंद कर दिया गया हैं.

Tags: Heavy rain alert, Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts