Homeउत्तर प्रदेशजयमाल के बाद दुल्हन जाने लगी कमरे में, दूल्हे ने प्यार से...

जयमाल के बाद दुल्हन जाने लगी कमरे में, दूल्हे ने प्यार से एक नजर देखा, फिर नहीं हुई शादी

-



वाराणसी. देश चाहे जितना भी आधुनिक हो जाए लेकिन रूढ़िवादी सोच आधुनिकता पर भारी दिखती है . ऐसा ही एक वाकया वाराणसी सामने आया है जहां दूल्हे ने जयमाल के मंच से शादी सिर्फ इसलिए तोड़ दी कि उसे दहेज में कार नहीं मिली. हाथों में विशाल की दुल्हनिया नाम की मेहंदी लगाए दुल्हन न्याय की गुहार लगाते हुए मंडुआडीह थाने पहुंची. दुल्हन का परिवार गाजीपुर के भदौरा गांव का रहने वाला है. वाराणसी के चितईपुर निवासी विशाल जयसवाल से तय हुआ. दहेज में मोटी रकम मांगी गई जिसके एवज में लड़की के पिता ने साढ़े छः लाख रुपये ऑनलाइन दिया. बारह लाख रुपये कैश दिया . शादी की तारीख तय हुई चार दिसंबर ।शादी वाराणसी के ही एक लॉन से होनी तय हुई. लड़की का पिता गाजीपुर से लड़की समेत अपने परिवार के साथ वाराणसी आ गए.

मैरिज हाउस में बारातियों का स्वागत-सत्कार हुआ. इसी बीच जयमाला की तैयारियां होने लगी. दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ स्टेज पर भी आई. दूल्हे ने दुल्हन को देखकर प्यार से कुछ कहा. और थोड़ी देर में शादी टूट गई. कुछ देर तो किसी को कुछ समझ नहीं आया कि हुआ क्या है? जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर के भदौरा से अजय कुमार जायसवाल अपनी बेटी की शादी करने के लिए पूरे परिवार के साथ वाराणसी आए थे. चितईपुर के रहने वाले विशाल जायसवाल से उनकी बेटी की शादी 4 दिसंबर को होनी थी. दुल्हन पक्ष के अरमान उस समय बिखर गए जब जयमाल के बाद दूल्हा भाग गया. मामला पुलिस तक पहुंच गया.

UP News : थाने पहुंचे SSP, थानेदार से बोले- ‘जरा पिस्टल निकालिए….’ फिर कर दिया सस्पेंड

दुल्हन के पिता अजय जायसवाल ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि विशाल और उनके पिता सुरेंद्र जायसवाल की मांग पर उन्होंने साढ़े छह लाख रुपये बैंक के जरिए ट्रांसफर किए थे. 12 लाख कैश, सोने की चेन-अंगूठी भी दूल्हे के परिवार को उपहारस्वरूप दी थी. अब वो लोग न तो रुपये लौटा रहे हैं और न ही शादी करने को तैयार हैं.

बार-बार UAE जाते थे 5 युवक, कमाए 190 करोड़, पुलिस को लगी भनक, तरीका जान रह गई दंग

अजय जायसवाल ने बताया, ‘द्वार पूजा के बाद से दूल्हा विशाल जायसवाल मेरी बेटी से दहेज में कार की मांग कर रहा था. बेटी ने इस बारे में जब मुझे बताया तो मैंने कहा कि तुरंत कार दे पाना तो संभव नहीं है. किसी तरह जयमाल का कार्यक्रम संपन्न हुआ. आगे की रस्मों की तैयारी चल रही थी कि विशाल फिर कार देने की जिद करने लगा. मैंने भी साफ-साफ कहा कि कार नहीं दे पाऊंगा. इतना सुनते ही उसने शादी करने से इनकार कर दिया. स्टेज छोड़कर चला गया. रिश्तेदारों ने विशाल और उसके घर वाले को बहुत समझाया लेकिन वो टस से मस नहीं हुए. कार लिए बिना शादी करने को राजी ही नहीं हुए.’

महिला के साथ होटल में ठहरी थी लड़की, पूरी रात रही, सुबह चिल्ल्लाते हुए बाहर भागी, पुलिस से बोली – ‘मैं तो…’

दुल्हन ने बताया, ‘जैसे हम जयमाल के लिए गए थे. दूल्हा विशाल जयमल के मंच आया. उसने आते ही पूछा कि कार के लिए अपने पिता को बोला है या नहीं. मुझे लगा कि वो मजाक कर रहे हैं. फिर दुल्हन की बहन आई. बोली कि कार के बिना शादी नहीं होगी. फिर दूल्हा स्टेज छोड़कर भाग गया. मैंने उन्हें कई बार फोन लगाया. लड़का बोला कि अपने दीदी-जीजा और परिवार को छोड़ दो. ऐसा कहीं होता है क्या?’

Tags: Bizarre news, Bride and groom story, UP news, Varanasi news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts