ग्वालियर. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे जहां उन्होंने जय विलास महल पहुंचकर राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की. दिग्विजय सिंह ने राघोगढ़ राज परिवार के मुखिया के नाते ग्वालियर रियासत की राजमाता माधवी राजे को पुष्पांजलि अर्पित की. दिग्विजय सिंह ने राजसी परंपरा के तहत राजमाता को श्रद्धा सुमन अर्पित किये इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन ने दिग्विजय सिंह का अभिवादन किया.
राजमाता के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दिग्विजय सिंह ने जय विलास महल में सिंधिया परिवार के साथ बैठकर गरुड़ पुराण भी सुनी. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वर्गीय राजमाता साहब की मुझ पर अत्यंत कृपा रही. सिंधिया परिवार से हमारे वर्षो से पारिवारिक रिश्ते रहे हैं, राजमाता विजया राजे सिंधिया जी की मुझ पर बड़ी कृपा रही.
माधवराव महाराज की मुझ पर कृपा रही. राजमाता माधवी राजे अत्यधिक बहादुर महिला थी. उनके जाने से हमें अपूर्णीय क्षति हुई है. अनेक बार ऐसा समय आया जब राजमाता का प्रेम और आशीर्वाद मुझे मिलता रहा मैं उनको आज विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 23:57 IST