Maha Kumbh: महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और हरित महाकुंभ बनाने के लिए पहली बार इस मेले में ऑल टेरेन व्हीकल तैनात किया जा रहा है. यह व्हीकल मेला क्षेत्र में कहीं भी आग की घटना होने पर आम वाहनों के मुकाबले तेज गति से घटनास्थल पर पहुंच सकता है. इसके जल्दी पहुंचने से आग पर जल्द काबू पा सकेंगे. यह फायर एस्टींगुशर समेत तमाम अत्याधुनिक फायर सेफ्टी डिवाइसेज से लैस होगा. इसकी जो सबसे बड़ी खासियत है वह यह कि इसे रेत, दलदल और छिछले पानी में कहीं भी पूरी रफ्तार से दौड़ा सकते हैं. अग्निशमन विभाग के ट्रेंन्ड फायरकर्मी इस वाहन पर सवार होकर पूरे मेला क्षेत्र में आपात स्थितियों पर नजर रखेंगे.
Source link