Homeदेशजहरीली लिक्विड अमोनिया ले जा रहे टैंकर में हुआ रिसाव, फिर जो...

जहरीली लिक्विड अमोनिया ले जा रहे टैंकर में हुआ रिसाव, फिर जो हुआ, कोई सोच नहीं सकता

-


Last Updated:

MP News: इंदौर के आगरा-बॉम्बे हाईवे पर राऊ, तेजाजी नगर थाना क्षेत्र बाइपास रोड पर लिक्विड अमोनिया ले जा रहे टैंकर में अचानक रिसाव होने के बाद से अफरा-तफरी मची रही. रविवार शाम को पुलिस ने सड़क पर डायवर्शन लगाया और दोनों तरफ ट्रैफिक जाम…और पढ़ें

अमोनिया गैस प्रभावित क्षेत्र में एंबुलेंस की तैनाती की गई.

इंदौर. लिक्विड अमोनिया ले जा रहे टैंकर में अचानक रिसाव शुरू हो जाने से रविवार को इंदौर में सनसनी फैली रही. पुलिस ने आगरा-बॉम्बे हाईवे पर राऊ, तेजाजी नगर थाना क्षेत्र बाइपास रोड पर डायवर्शन लगाया और ट्रैफिक भी रोका जिससे घंटों तक सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. पुलिस ने बताया कि लिक्विड अमोनिया के रिसाव से लोगों की आंखों में जलन हो रही थी. पुलिस ने टैंकर के रिसाव को बढ़ाया और केमिकल को पूरी तरह नष्‍ट करा दिया है.

पुलिस ने बताया कि लिक्विड अमोनिया घातक केमिकल है और इससे किसी की जान तक जा सकती है. ऐसे में सावधानी बरतते हुए इस केमिकल को नष्‍ट कराया गया. मौके पर दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस तैनात की गई. इससे आगरा-बॉम्बे हाईवे का है जहां पर राऊ, तेजाजी नगर थाना क्षेत्र बाइपास रोड पर सायरन गूंजते रहे. इधर, अमोनिया ले जा रहे टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि यह लिक्विड अमोनिया पीथमपुर भेजा गया था. टैंकर में 80 प्रतिशत डायल्यूटेड लिक्विड अमोनिया था, इसको देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए.

ये भी पढ़ें: Kumbh Mela 2025 : महाकुंभ मेले में नागा संन्यासियों की यह बात चौंका देगी, सबको नहीं मालूम ये सच

ये भी पढ़ें: संभल हिंसा केस में सबसे चौंकाने वाला खुलासा, शारिक साठा गैंग का गुर्गा अरेस्‍ट

नष्‍ट कर देना ही ठीक समझा
टैंकर से लिक्विड अमोनिया के रिसाव के बाद पुलिस ने एक्‍शन लिया. उसने एक्‍सपर्ट से बात की और फिर इस केमिकल को नष्‍ट करना तय हुआ. इसके लिए टैंकर को ब्रिज पर ले जाकर खाली कर दिया गया. इस दौरान ट्रैफिक रोक दिया गया था. एक्‍सपर्ट ने रिसाव को बढ़ाने की सलाह दी थी ताकि टैंकर जल्‍द खाली हो सके.

homemadhya-pradesh

जहरीली अमोनिया ले जा रहे टैंकर में हुआ रिसाव, फिर जो हुआ, कोई सोच नहीं सकता



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts