Homeदेशजानवर के बच्चों ने गांव में फैलाई दहशत, लोग हुए घरों में...

जानवर के बच्चों ने गांव में फैलाई दहशत, लोग हुए घरों में कैद, जानिए फिर क्या हुआ

-


पाली:- अगर आपको अचानक से लेपर्ड के शावक दिख जाए, तो आपकी क्या हालत होगी, यह आप जन सकते हैं. जवाई-देसूरी लेपर्ड कंजर्वेशन अरण्य सरहद क्षेत्र के खेत में जंगली बिल्ली के तीन बच्चों को ग्रामीणों ने देखकर गलती से उनको लेपर्ड के शावक समझकर भयभीत और असमंजस में पड़ गए. इसके बाद सूचना पर बाली रेंजर महेन्द्र पाल सिंह व सहायक वनपाल नरेन्द्र सिंह सोनिगरा वन कर्मिकों के साथ मौके पर पहुंचे और जंगली बिल्ली के बच्चे होने की पुष्टि की, तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. दरअसल जवाई-देसूरी लेपर्ड कंजर्वेशन अरण्य सरहद क्षेत्र के खेत में जंगली बिल्ली ने तीन बच्चों को जन्म दिया. लेपर्ड शावक जैसे बच्चे देख ग्रामीण भयभीत व असमंजस में पड़ गए थे.

इसलिए डर गए थे ग्रामीण
बिल्ली ने अपने बच्चों को जन्म दिया, जिसके बाद बिल्ली कहीं चली गई थी. ऐसे में उसके आने का इंतजार करने को लेकर पाबंद किया और ग्रामीणों को सावधानी रखने की सलाह दी. दांतीवाड़ा व भीटवाड़ा क्षेत्र में लेपर्ड हमले की घटना होने से ग्रामीण भयभीत हैं. वन्यजीव प्रेमी विरम देव सिंह सोनिगरा ने लोकल 18 को बताया कि जंगल में मुश्किल से दिखाई देनी वाली इस जंगली बिल्ली के खेत में एक साथ तीन बच्चे जन्म देना आश्चर्य से कम नहीं है. इसलिए सभी एक बार भयभीत हो गए कि कहीं यह लेपर्ड के शावक तो नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:- दवाइयों का खजाना है यह जंगली सब्जी! खेतों की मेड़ पर अपने आप होती है उपज, डायबिटीज सहित कई रोगों में कारगर

क्या कहते हैं वैज्ञानिक
जंगली बिल्ली एक मध्यम आकार की स्तनधारी प्राणी है, जो भारतीय उपमहाद्वीप, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्वी एशिया और दक्षिणी चीन क्षेत्रों में मिलती है. जंगली बिल्ली या दलदल बिल्ली, जिसका वैज्ञानिक नाम फीलिस चाउस है, सामान्यत: एक या दो बच्चे जन्म देती है. वनकार्मिकों की मानें, तो अरण्य सरहद खेतों में खड़ी घास के बीच बच्चों को जन्म देती है और एक पखवाड़े के दौरान जगह बदल देती है.

Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts