सीहोर. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आष्टा इलाके में रहने वाले बिजनेसमैन मनोज परमार ने अपनी पत्नी नेहा परमार के साथ मौत को गले लगा लिया. दोनों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. शांतिनगर आवास पर शुक्रवार सुबह दोनों के शव फांसी पर झूलते मिले. पिछले दिनों ही ED ने उनके आष्टा और इंदौर स्थित घर और फर्मों पर रेड डाली थी. इसके पहले मृतक मनोज परमार ने कई बैंकों से फर्जी संपत्ति पर करोड़ों का लोन लिया था. फिर बैंक की कार्रवाई के बाद वो सुर्खियों में आ गए थे.
बता दें कि मनोज परमार ने अपने बच्चों के साथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में गुल्लक भेंट करवाई थी. फिलहाल आष्टा पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब इस मामले में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की है.
ईडी ने की थी रेड
मिली जानकारी के मुताबिक 5 दिसंबर को ईडी ने उनके घर और दफ्तर पर रेड की गई थी. इसके बाद वे काफी परेशान थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर सुसाइट नोट मिला है. फिलहाल ये सामने नहीं आया है कि नोट में आखिर क्या लिखा है.
दिग्विजय सिंह ने किया पोस्ट
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि आष्टा सिहोर के मनोज परमार को बिना कारण ED ने परेशान किया जा रहा था. मनोज परमार के बच्चों ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के समय गुल्लक भेंट की थी. मनोज के घर पर ED के Astt Director भोपाल संजीत कुमार साहू ने रेड की थी. मनोज अनुसार उस पर रेड इसलिए डाली गई क्योंकि वह कांग्रेस का समर्थक है. मैंने मनोज के लिए वकील की व्यवस्था भी कर दी थी, लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है मनोज इतना घबराया हुआ था कि आज उसने और उसकी पत्नी ने सुबह आत्म हत्या कर ली. मैं इस प्रकरण में Director ED से निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं.
Tags: Mp news, Sehore news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 12:02 IST