जेरोधा के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामथ 30,000 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी के मालिक हैं. वह फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लेकर बेहद सक्रिय रहते हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए वे इस बाबत अलख भी जगाते देखे गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कार्यालय में ऐसा काम करवाया जिसकी कुछ लोगों ने उदासीनता के साथ आलोचना की लेकिन ज्यादातर लोगों ने तारीफ की. उन्होंने अपने एंप्लॉयीज से वो काम करवाया जिससे उन्हें लगता है कि उनकी आदतों में एक अच्छी आदत जुड़ेगी. आइए देखें और जानें क्या है पूरा मामला…
दरअसल, नितिन कामत (कामथ) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, यह वीडियो उनके ऑफिस का है. इसमें देखा जा सकता है कि भरे ऑफिस में हॉल के फ्लोर पर ही वे इंस्ट्रक्चर (संभवत:) के साथ पुशअप करवा रहे हैं. करीब दर्जन भर लड़कों को फ्लोर पर पुशअप करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो पोस्ट करते हुए नितिन कामथ लिखते हैं- जब sisters in sweat काम पर थे, तब अचानक किया गया AMRAP वर्कआउट. 1 मिनट x पुश-अप्स.
Impromptu AMRAP workout when Sisters in Sweat were at work 1 min x pushups. pic.twitter.com/vJuC81Dz3Q
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) August 1, 2024