रोहतक. जेल में बंद कांग्रेस विधायक के बेटे का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कानून की धज्जियां उड़ाते हुए देखा गया है. वह बीमारी का बहाना बनाकर जेल से अस्पताल में भर्ती हुआ. न्यायिक हिरासत में रहते हुए भी बिना पुलिसकर्मियों के अस्पताल से निकलकर फॉरच्यूनर कार से हरियाणा की सड़कों पर घूमता है. जानकारी के मुताबिक वह पीजीआई रोहतक में एडमिट है. विधायक का बेटा सिकंदर चौखर 400 करोड़ के घोटाले में जेल के अंदर बंद है, लेकिन रसूख ऐसा है जिसे देख ईडी भी हैरान रह गई है.
इतना ही नहीं अस्पताल से निकलकर वह हरियाणा कि सड़कों पर घूमता है, फोन पर बात भी करता है और चुनाव को लेकर मीटिंग भी करता है. ED की टीम ने PGI रोहतक अस्पताल में जब रेड की तब खुलासा हुआ. आपको बता दें की हरियाणा के स्मलखा से कांग्रेस विधायक धरम सिंह चोखर और बेटा सिकंदर 400 करोड़ के घोटाले के आरोपी हैं. ED ने विधायक और उसके बेटे पर केस दर्ज किया हुआ है, बेटे सिकंदर को ED ने गिरफ्तार करके जेल भेजा हुआ है लेकिन जेल में सेंध लगाकर अस्पताल से बेटा अपना साम्राज्य चला रहा है.
ईडी ने पुलिस कमिश्नर को खत लिखकर बताया सबकुछ
वहीं ईडी ने गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को खत लिखा. ईडी ने डीजी जेल हरियाणा को भी लेटर लिखा है. साथ ही विधायक के बेटे की अस्पताल में अय्याशी और नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए के तमाम सबूत भेजे और गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को एफआईआर दर्ज करने को के लिए कहा है. उन्होंने कहा जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ाते हुए विधायक का बेटा सिकंदर अस्पताल में भर्ती हुआ. अस्पताल से चुनाव प्रचार कर रहा है, फॉर्च्यूनर पर घूम रहा है, पार्टी कर रहा है.
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 17:36 IST