नई दिल्ली: ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाना गाने वाले गायक कन्हैया मित्तल ने चौंकाने वाला ऐलान किया है। वह जल्द कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। कन्हैया मित्तल ने इस मुद्दे को लेकर इंडिया टीवी से खास बातचीत की है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का उद्घाटन अगर डॉ मनमोहन सिंह भी करते तो हम उनका नाम भी लेकर भजन बना देते। हमें किसी के जाने या ना जाने पर बात नहीं करनी। आप पार्टी से उठकर राष्ट्र की और सनातन की बात करें।
कन्हैया मित्तल ने कहा कि पूरे देश में ये माहौल बनाया गया कि सनातनी तो केवल बीजेपी में हैं, किसी दूसरे में नहीं हैं। एक कलाकार के तौर पर हमें भी संदेश देना होगा। कन्हैया ने कहा कि हम किसी के साथ भी जुड़कर राम का प्रचार कर सकते हैं। अगर विरोधाभास हुआ तो हम ये संदेश देने के लिए बैठे हैं कि सनातन से ही जुड़ना है। सनातन की ही बात करनी है।
कॉपी अपडेट हो रही है…