रांची. विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने की चर्चा है. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन समेत जेएमएम के छह विधायक बीजेपी के संपर्क में बताए जा रहे हैं. लोबिन हेम्ब्रम और समीर मोहंती भी बीजेपी के संपर्क में बताए जा रहे हैं. चंपई सोरेन के अलावा कई और विधायकों की नाराजगी का दावा किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, लोबिन हेम्ब्रम बीजेपी में जल्द शामिल हो सकते हैं. बीजेपी से फाइनल कॉल का लोबिन को इंतजार है. लोबिन हेंब्रम कल रांची पहुंच रहे हैं. जेएमएम और कांग्रेस के विधायकों को बीजेपी में शामिल कराने की कवायद चल रही है. लोबिन हेंब्रम ने लोकसभा में जेएमएम के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ा था. विधानसभा अध्यक्ष ने हेंब्रम की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी थी. मौजूदा विधायक समीर मोहंती जेएमएम से बीजेपी में जा सकते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में समीर का टिकट कटने की संभावना है, इसलिए वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इधर, सराईकेला में एक कार्यक्रम में चंपाई सोरेन के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों को खारिज किया है.
इसी बीच, झारखंड में बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की तारीफ की. कहा कि ‘जो काम पिछले पांच साल में नहीं हुआ, वह चंपाई सोरेन ने अपने छह महीने कार्यकाल में कर दिखाया है. 12 हजार रुपये देने का जो वादा सीएम सोरेन कर रहे हैं वो चंपई सोरेन की देन है. हमारी सरकार आएगी तो हम 5000 रुपये महीने देंगे.’
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 20:06 IST