गोड्डा. गोड्डा के पथरगामा की रहने वाली इस परिवार को देख आप दंग रह जाएंगे, जो कि राज्य भर में सबसे अनोखा परिवार माना जाता है. दर्शल इस परिवार में जितनी भी महिलाएं है. उनकी हाइट 3 फिट है, जो कि काफी अजूबा मन जाता है. इस परिवार में कुल 4 महिलाएं है, जिसमें चारों की हाइट 2.5 से 3 फिट है, जिसमें गायत्री दत्ता जिसकी उम्र तकरीबन 70 वर्ष है. परिवार में उनके अलावा उनकी एक 58 वर्ष की बेटी है और उसी बेटी से 2 नातिन है, जिनकी उम्र 16 और 17 वर्ष है.
लोकल 18 से बातचित में गायत्री दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी छोटी हाइट होने के बावजूद वह अपने जीवन को पूरी आत्मनिर्भरता के साथ जी रही हैं. अपने उम्र और अपनी बेटी और दोनों नातिन को भी आत्मनिर्भरता से जीना सिखाया है, जहां उनकी दोनों नातिन अभी 11 वी और 12 वी कक्षा में पढ़ाई कर रही है और वह खुद सरकारी शिक्षिका की नौकरी से अपनी रिटायरमेंट के बाद एक मनियारी का दुकान चलाती है.
गायत्री दत्ता अपने आत्मविश्वास और दृढ़ता के कारण न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं. यह परिवार एक उदाहरण है कि जीवन में चुनौतियां कैसी भी हों, उन्हें आत्मविश्वास और साहस के साथ स्वीकार करना ही असली जीत है. वहीं नातिन लिपिक सिन्हा ने बताया कि वह खुद में गौरवान्वित महसूस करती है, कि वह अपने जिले में अनोखी है. और वह बड़ी होकर चार्टड अकाउंटेंट बनना चाहती है.
वहीं नातिन सिन्हा ने बताया कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है. वहीं उसके साथ किसी भी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार या गलत कमेंट नहीं करते है.क्लास में भी सभी साथी उन्हें अच्छा प्यार देते है.
Tags: Ajab Gajab, Ajab Gajab news, Godda news, Jharkhand news, Unique news, Viral news
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 13:17 IST