रांची : नवरात्रि 2024 (Navratri 2024) पर झारखंड को भारतीय रेल ने दो बड़े तोहफे दिए हैं, जो यहां के लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होंगे. इनमें पहला है की अगरतला से आनंद विहार को जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस को साहिबगंज में स्टॉपेज दिया गया है. इसकी काफी लंबे वक्त से मांग हो रही थी. राजधानी एक्सप्रेस के साहिबगंज से राज्य से दिल्ली और कई राज्यों से सीधे जाने में सहूलियत मिलेगी. वहीं, झारखंड के गोड्डा से सीधे दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन शुरू करने का ऐलान हुआ है. आइये जानते हैं इनके बारे में विस्तार से..
रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में कहा गया है कि 20501/20502 अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस (20501/20502 Agartala – Anand Vihar Rajdhani Express) को अब से एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर साहिबगंज रेलवे स्टेशन (Sahibganj Railway Station) पर स्टॉपेज दिया जाएगा. आदेश के अनुसार, समीक्षा के लिए साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर टिकटों की बिक्री पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
वहीं, एक अन्य आदेश के तहत गोड्डा को भी सीधे दिल्ली के लिए ट्रेन दी गई है. यह गोड्डा से खुलने वाली 14वीं ट्रेन हैं. देवघर से अब दिल्ली जाने के लिए सातों दिन ट्रेन उपलब्ध होगी. रेलवे मंत्रालय ने 14050/14049 दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस को शुरू करने की मंजूरी दी है.
यह रहेगा 14050/14049 दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का शेड्यूल (14050/14049 Delhi-Godda Express Schedule)
-14050 दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस हर सोमवार को दोपहर 3 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया जंक्शन, मधेपुरा जंक्शन, जसीडीह जंक्शन होते हुए अगले दिन दोपहर 3.45 बजे गोड्डा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
-14049 दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस हर बुधवार को सुबह 10 बजे गोड्डा रेलवे स्टेशन से चलकर इसी रूट से होते हुए सुबह 9.10 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
Tags: Indian railway, Indian Railways, Jharkhand news, Sahibganj
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 13:23 IST