Last Updated:
Jharkhand News: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार निकाय चुनाव दलगत आधार पर नहीं कराना चाहती है. पूर्व में मेयर रह चुके उम्मीदवार फिर एक बार चुनावी मैदान में उतरने को तैयार दिख रहे हैं. रांची नगर निगम की पहली मेयर रमा खलखो एक बार फिर…और पढ़ें
रांची. झारखंड में 49 नगर निकाय क्षेत्र में चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. एक तरह हाई कोर्ट में चुनाव कराने को लेकर लगातार सुनवाई हो रही है तो दूसरी तरफ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग OBC सर्वे का काम पूरा करने में जी जान से जुटी है. बताया जा रहा है कि अप्रैल से मई माह तक झारखंड में निकाय के चुनाव होंगे. हालांकि निकाय चुनाव दलगत आधार पर नहीं होंगे. पर राजनीतिक दल के नेता चुनावी मैदान में ताल ठोकते नजर आयेंगे.
झारखंड में निकाय चुनाव का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने जा रहा है. हाईकोर्ट की सख्ती के बाद राज्य में निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के द्वारा OBC सर्वे का काम भी जिला स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. राज्य में 9 नगर निगम , 20 नगर परिषद और 20 नगर पंचायत क्षेत्र है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार निकाय चुनाव दलगत आधार पर नहीं कराना चाहती है. पूर्व में मेयर रह चुके उम्मीदवार फिर एक बार चुनावी मैदान में उतरने को तैयार दिख रहे हैं. रांची नगर निगम की पहली मेयर रमा खलखो एक बार फिर चुनाव लड़ने की तैयारी जुट गई है. उनका मानना है कि बहुत जल्द राज्य में चुनाव होंगे.
2 सालों से लंबित है चुनाव
राज्य में कई नगर निकाय क्षेत्र में करीब दो साल से चुनाव लंबित है. राज्य की मुख्य विपक्षी दल बीजेपी लगातार हेमंत सोरेन सरकार को इस मामले में घेरने में लगी है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अशोक बड़ाइक का आरोप है कि राज्य सरकार चुनाव नहीं कर कर शहर का विकास रोकना चाहती है. पिछले दो वित्तीय वर्ष की बात करें तो चुनाव नहीं होने से केंद्र सरकार से मिलने वाली करीब 1500 करोड़ की राशि से झारखंड वंचित रह गई है.
49 नगर निकाय क्षेत्र में विकास प्रभावित
नगर निकाय के चुनाव नहीं होने से राज्य भर के 49 नगर निकाय क्षेत्र में विकास प्रभावित हुई है. अब ट्रिपल टेस्ट के साथ नगर निकाय चुनाव की संभावना बढ़ी है. हालांकि इस चुनाव में राजनीतिक दलों का झंडा नहीं दिखेगा. लेकिन, झंडा थामने वाले नेता जरूर चुनाव लड़ते दिख जायेंगे .
Ranchi,Ranchi,Jharkhand
January 14, 2025, 16:52 IST