Homeदेशझारखंड में बंट जाते ये 2000000000 करोड़, हो जाता बड़ा खेल, बदल...

झारखंड में बंट जाते ये 2000000000 करोड़, हो जाता बड़ा खेल, बदल जाती पूरी राजनीति

-


रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव अब खत्म हो चुका है, बस लोगों को नतीजों का इंतजार है. सूबे का विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से बीता है और इसका पूरा श्रेय राज्य की पुलिस, निर्वाचन आयोग और प्रशासनिक अधिकारियों को जाता है. राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर थी. इसके चलते पुलिस ने 207 करोड़ रुपये नगद और अवैध सामान जब्त किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अक्टूबर के मध्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से झारखंड में 207.25 करोड़ रुपये की नकदी और अवैध सामग्री जब्त की गई है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक 12.64 करोड़ रुपये की जब्ती रांची निर्वाचन क्षेत्र में हुई है, इसके बाद कोडरमा (7.93 करोड़ रुपये), लोहरदगा (7.65 करोड़ रुपये), देवघर (7.55 करोड़ रुपये) और खिजरी (7.51 करोड़ रुपये) हैं. प्रवर्तन एजेंसियों में, राज्य पुलिस ने सबसे अधिक मात्रा में जब्ती की है.

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अक्टूबर महीने में हुआ था. इसके बाद से राज्य में आचार संहिता लागू है. झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुए. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को 43 सीटों पर हुआ. इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को 38 सीटों पर हुआ, जिसके नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. हालांकि चुनावी नतीजों से पहले अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया है, जिसमें एनडीए की सरकार बहुमत के साथ आती हुई दिख रही है. हालांकि कुछ एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को भी बहुमत के पार दिखाया गया है.

बता दें कि झारखंड का ये ट्रेंड रहा है कि कोई भी पार्टी या गठबंधन लगातार दूसरी बार सत्ता में नहीं आई है. हर चुनाव में दूसरी पार्टी को मौका मिलता है. ऐसे में ये ट्रेंड एनडीए को सुकून देने वाला है. एक तरफ इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, जेएमएम, राजद और लेफ्ट की पार्टियां हैं. वहीं एनडीए में बीजेपी, जदयू, आजसू और लोजपा (रा) है. इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले वोटिंग प्रतिशत भी दो फीसदी बढ़ा है.



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts