रांची में अमित शाह बोले- झारखंड में बनेगी बीजेपी की सरकार. नरेंद्र मोदी की सरकार ने झारखंड को नक्सलवाद से मुक्त किया-शाह बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासियों की जमीन हड़प रहे-अमित शाह.
रांची. भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरे जोर-शोर से शुरू कर दी है. इसको लेकर पार्टी के कई बड़े नेता लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में देश के गृहमंत्री और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह रांची पहुंचे. रांची के प्रभात तारा मैदान में उन्होंने भाजपा के 26 हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन सरकार को अपने निशाने पर रखा और उनकी नाकामियों को गिनाया. खास तौर पर आदिवासी अस्मिता और बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उन्होंने उठाते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनाइये तो आदिवासियों की संख्या और जमीन सब सुरक्षित कर देंगे.
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिये आदिवासी बेटियों के साथ शादी कर रहे हैं और उनकी जमीन हड़प रहे हैं. बीजेपी की सरकार बना दो, आदिवासियों की संख्या, जमीन सब सुरक्षित कर देंगे. उन्होंने आगे हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के आदिवासी कल्याण का मतलब है अपने परिवार का कल्याण. वहीं, भाजपा अलग राह पर चलती है. सबसे पहले आदिवासी मुख्यमंत्री किसी ने नियुक्त किया तो बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाया. संथाली भाषा को श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के शासन काल में आठवीं अनुसूची में बीजेपी ने डाला.
अमित शाह के संबोधन से कार्यकर्ताओं में नया जोश भरते हुए कार्यकर्ताओं को बीजेपी का मालिक बताया. उन्होंने कहा अटल बिहारी वाजपेये जी ने झारखंड की रचना की. आज कार्यकर्ताओं की ताकत से ही झारखंड में 9 लोकसभा की सीटें जीतीं हैं. 9 सीटों के साथ-साथ 52 विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली है. बीजेपी कोई भी चुनाव जीतती है तो उसका आधार नेता नहीं, बल्कि बूथ पर काम करने वाले कार्यकर्ता होते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाने का बीजेपी के पक्ष में समर्थन जुटाने का टास्क दिया. उन्होंने खुले तौर पर कहा कि हेमंत सोरेन और कांग्रेस वालों सुन लो 2024 में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने वाली है.
अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, लोकतंत्र में कई लोगों को विजय के बाद अहंकार आता है, लेकिन इन्हें पराजय के बाद किसी में अहंकार आया है. पिछले तीन चुनाव में कांग्रेस को जितनी सीटें नहीं मिलीं उतनी बीजेपी को 2024 में अकेले मिलीं हैं. अमित शाह ने हेमंत सरकार के बारे में कहा कि देशभर में सबसे ज्यादा करप्ट सरकार में कोई है तो वह हेमंत सरकार है. सांसद के घर से 300 करोड़ रुपये मिलते हैं. मंत्री के ठिकाने से 30 करोड़ मिलते हैं. जिस मंत्री के ठिकाने से 30 करोड़ मिले हैं उसे फिर से कांग्रेस टिकट देने वाली है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी, अर्जुंन मुंडा और रघुवर दास की सरकार का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार ने कभी कुछ ऐसा नहीं किया जिससे सिर झुकाना पड़े.
अमित शाह ने कहा झारखंड नक्सलवाद से पीड़ित रहा है. मोदी सरकार ने झारखंड को 10 साल में नक्सलमुक्त किया.झारखंड के विकास के लिए कांग्रेस की सरकार में 10 साल में 84 हजार करोड़ रुपये दिये. 10 साल में मोदी की सरकार ने झारखंड के विकास में तीन लाख 84 हजार करोड़ दिये. मोदी जी हमेशा से झारखंड को ज्यादा ही तवज्जो देते हैं.
अमित शाह ने कहा मोदी सरकार ने ओबीसी कल्याण के लिए कई काम किया और ओबीसी को 27% आरक्षण दिया. नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा पिछड़े मंत्री हैं. झारखंड की जनता से अपील करने आया हूं कि घोटालेबाज सरकार को उखाड़ फेकें और मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाएं.
Tags: Home Minister Amit Shah, Jharkhand Bihar News Live, Jharkhand BJP, Jharkhand Politics
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 15:31 IST