गोड्डा. झारखंड विधानसभा चुनाव में 20 नवंबर को दूसरे चरण मतदान होना है. गोड्डा में भी इसी दिन वोटिंग होगी. लेकिन, इसके पहले गोड्डा में एक शादी का कार्ड खूब चर्चा में है. महागामा विधानसभा में मतदान प्रतिशत और बढ़े, इसलिए रेलवे के लोको पायलट के परिवार ने गजब तरीका निकाला. शादी के कार्ड में ऐसा संदेश लिखा, जिसको पढ़ने के बाद लोग तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, लोको पायलट की शादी के कार्ड में लिखवाया गया, “शादी में शामिल होने से पहले लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाएं, 20 नवंबर को पहले मतदान करें, फिर जलपान करें. वोट करेगा गोड्डा”. वहीं] शादी के कार्ड के जरिए मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का ये अंदाज लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है. लोग सराहना करते नजर आ रहे हैं.
वोटिंग से पहले बांटने की कोशिश
यह शादी का कार्ड गोड्डा के महागामा निवासी शिव कुमार सिंह के पुत्र राजकुमार सिंह के शादी का है. 29 नवंबर को राजकुमार की शादी होनी है. वहीं, दूल्हे के बड़े भाई अभिनव कुमार सिंह ने बताया कि शादी और मतदान से पहले ही सभी कार्ड को बांटने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक 400 के करीब कार्ड बांट गए हैं. और कल तक और 200 कार्ड बांट दिया जाएगा.ताकि मतदान से पहले लोगों तक यह कार्ड पहुंचाया जा सके.
अचानक आया ये आइडिया
अभिनव कुमार ने बताया, यह आइडिया उनका ही था कि उनके छोटे भाई की शादी में लोगों को मतदान के प्रति एक अनोखे तरीके से जागरूक किया जा सके. क्योंकि, जिस प्रकार मतदान का प्रतिशत कम होता जा रहा है, इसको मजबूत करने के लिए लोगों को हर संभव प्रयास करना चाहिए, ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके. हम अपने देश के लोकतंत्र को मजबूत कर सकें.
Tags: Godda election, Jharkhand election 2024, Local18, Marriage news
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 21:10 IST