Homeउत्तर प्रदेशटैटू बनवाना पड़ा भारी, इस जानलेवा बीमारी का शिकार हुए आजमगढ़ के...

टैटू बनवाना पड़ा भारी, इस जानलेवा बीमारी का शिकार हुए आजमगढ़ के दो युवा

-


आजमगढ़: कई युवाओं में शरीर के विभिन्न अंगों पर टैटू बनवाने का क्रेज रहता है. फैशन और सोशल मीडिया के इस दौर में लोग शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर अलग-अलग तरह के टैटू बनवाना पसंद कर रहे हैं. कई लोग इन टैटुओं को सेहत के लिए हानिकारक बताते हैं. हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं जो अब तक इससे किसी भी तरह का नुकसान ना होने की बात कहते हैं. कुछ भी हो लेकिन फैशन के चक्कर में बनवाए जाने वाले ये टैटू तभी तक ठीक हैं जब तक ये किसी के लिए जानलेवा साबित नहीं होते हैं. एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें टैटू बनवाने के चक्कर में दो युवा जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हैं.

फैशन के चक्कर में शरीर पर बनवाए जाने वाले टैटू ने युवाओं को जीवन भर का दर्द दे दिया है. घटना आजमगढ़ की है. यहां के दो युवाओं ने कूल दिखने के चक्कर में शरीर पर टैटू बनवाया और अब इसके कारण उन्हें जानलेवा बीमारी से जूझना पड़ रहा है. इसमें टैटू बनाने और बनवाने वाले दोनों की तरफ से लापरवाही बरती गई और दोनों में जागरूकता की कमी थी. थोड़ी समझदारी दिखाते तो उनका टैटू भी बन जाता और वो इस भयंकर बीमारी की चपेट में आने से भी बच जाते.

टैटू बनवाने से हुए एचआईवी पॉजिटिव
आजमगढ़ शहर क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दो दोस्त दशहरा का मेला देखने निकले थे. मेले में रोड के किनारे एक व्यक्ति ने टैटू बनाने की दुकान लगाई गई थी. लोग वहां टैटू बनवा रहे थे. इन दोनों दोस्तों को भी टैटू बनवाने की इच्छा हुई और दोनों ने बारी–बारी अपने–अपने हाथों पर अपनी पसंद का टैटू बनवाया. कूल दिखने के लिए बनवाया गया टैटू उनके लिए बेहद घातक साबित हुआ. कुछ समय बाद दोनों ही दोस्त एचआईवी जैसी भयंकर बीमारी से ग्रसित पाए गए.

पथरी के ऑपरेशन के दौरान पता चला संक्रमण
इस बीमारी का खुलासा तब हुआ जब एक दोस्त के पेट में तेज दर्द होने के कारण वह डॉक्टर के पास दिखाने गया. डॉक्टर ने उसे पथरी की शिकायत बताते हुए ऑपरेशन की सलाह दी. डॉक्टर की सलाह पर जब युवक ऑपरेशन के लिए तैयार हो गया तो चिकित्सक ने ऑपरेशन से पूर्व अन्य जांचों के साथ ही उसकी एचआईवी जांच भी कराई. जांच में वह एचआईवी संक्रमित पाया गया. इस रिपोर्ट से युवक के होश उड़ गए.

डॉक्टर की काउंसलिंग के बाद पता चला कि युवक ने अपने दोस्त के साथ मेले में टैटू बनवाया था जहां से उसे यह बीमारी लगी. दोस्त की भी जांच की गई जिसमें वह भी एचआईवी पॉजिटिव पाया गया. फिलहाल दोनों युवाओं का आजमगढ़ जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

टैटू बनवाते समय इस बात का रखें ध्यान
इस बारे में लोकल18 से बात करते हुए आजमगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस समय हर जगह पर शरीर में टैटू बनाने का फैशन चल रहा है. कुछ लोग बिना जानकारी और सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए इस तरीके के टैटू बना रहे हैं जो बेहद खतरनाक है. एक ही सुई से कई लोगों का टैटू बनाने के कारण इस तरह की संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा होता है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन चीजों पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. टैटू बनवाते समय इस बात का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए की पुरानी सुई या निडिल का इस्तेमाल ना हो. नई निडिल का इस्तेमाल करें जिससे किसी भी प्रकार की संक्रामक बीमारियों से बचा जा सके.

Tags: Ajab Gajab news, Azamgarh news, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts