Homeउत्तर प्रदेशट्रेन का टिकट बुक करा रहे थे यात्री, जीआरपी के पहुंचते ही...

ट्रेन का टिकट बुक करा रहे थे यात्री, जीआरपी के पहुंचते ही हड़कंप, उधर-उधर भागे

-


प्रयागराज. रेलवे स्‍टेशन पर विंडो में लगने वाली भीड़ से बचने के लिए यात्री ट्रैवल एजेंट से रिजर्वेशन करा रहे थे. सबकुछ सामान्‍य चल रहा था, उसी दौरान आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची. यह देखकर वहां हड़कंप मच गया. कंप्‍यूटर पर बैठे कर्मचारी भागने का प्रयास करने लगे. मामला गंभीर होते देख यात्री भी डर गए. अफरातफरी का माहौल बन गया. इसी दौरान एक को गिरफ्तार कर लिया गया. फिर यात्रियों को पूरा मामला समझ में आया.

प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ के अनुसार इनपुट के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज एवं क्राइम विंग (डी एंड आई) को पता चला कि अनय टूर एंड ट्रेवल्स, सुंदरम गेस्ट हाउस बैरहना में अवैध रूप में टिकटों का कारोबार होता है. इसी आधार पर टीम जांच करने गयी. दुकान के मालिक शिवा नन्द मिश्रा द्वारा तथ्यों को छुपाने के कारण उस समय आपराधिक मामला नहीं मिला. लेकिन मामला संदिग्ध होने पर मुखबिर लगाकर सूचना इकट्ठा की गयी.

बगैर टिकट यात्रा कर रहे हैं तो TT से नहीं ‘इनसे’ जरूर बचिए…नहीं तो घर पहुंचना हो जाएगा मुकिश्‍ल, जानें कौन हैं ये?

इसी आधार पर रेलवे के ई-टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले शिवानंद मिश्रा को सुंदरम गेस्ट हाउस के सामने, बैरहना प्रयागराज से समय गिरफ्तार किया गया. आरोपी अपने कंप्यूटर से पर्सनल आईडी पर टिकट निकाल कर जरूरतमंदों को टिकट पर दर्ज मूल्य से अधिक पैसा लेकर अवैध व्यापार कर रहा था. आरोपी से भविष्य यात्रा का 10415.4 रुपए मूल्य के ई-टिकट एवं पहले की यात्रा के 36132.85 रुपए मूल्य के 16 ई-टिकट बरामद किया गए. मौके से अभियुक्त का कंप्यूटर, मानीटर, कीबोर्ड मोबाइल जब्‍त कर लिया गए. आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

अभियुक्त एक एजेंट आईडी के साथ 2 व्यक्तिगत आईडी से रेलवे टिकट का अवैध कारोबार कर रहा था. पूछताछ में बताया कि भीड़ भाड़ के सीजन में वो शार्ट नाम से टिकट एडवांस में बुक कर लेता था और बाद में या‍त्री को महंगे दामों में देता था. ऐसे यात्रियों को कई बार टीटी द्वारा जांच में परेशानी होती है और उसे पेनाल्‍टी भी चुकानी पड़ती है. इसलिए रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि विंडो के अलावा रेलवे के अधिकृत एजेंट से ही टिकट लें.

Tags: Indian railway, Indian Railway news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts