पाली. राजस्थान के पाली जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन से जोधपुर जा रही थी. रविवार सुबह करीब 3 बजे जब वह बाथरूम जाने के लिए उठी, तभी वह ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद हादसे में महिला का सिर फट गया. आनन-फानन में महिला को जीआरपी ने पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जोधपुर रेफर किया गया. महिला की हालात गंभीर बताई जा रही है. यह घटना बांता रघुनाथगढ़ रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, जोधपुर जिले के ओसियां तहसील के पूनासर गांव निवासी 27 साल की हीरा कंवर अपने पति के साथ सूर्यनगरी एक्सप्रेस से जोधपुर आ रही थी. रविवार सुबह करीब 3 बजे बाथरूम जाने के लिए उठी. सुबह-सुबह ट्रेन में अंधेरा होने की वजह से कुछ ज्यादा दिखाई नहीं दे रहा था, तभी महिला ने गलती से बाथरूम का दरवाजा खोलने की जगह कोच का गेट खोल दिया, तभी उसे अचानक चक्कर आ गया और उसका संतुलन बिगड़ गया और झट से वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गई. ट्रेन से गिरने की वजह से उसके सिर में गंभीर चोटें आईं. घटना की जानकारी मिलते ही महिला का पति जोर-जोर से कोच में ही चिल्लाने लगा और ट्रेन को पुलिंग कर रुकवाया.
फटे कपड़ों में पुलिस स्टेशन पहुंचा युवक, बोला- मेरा नाम…, सुनते ही अफसरों के छूटे पसीने
सूचना मिलते ही जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और घायल महिला हीरा कंवर को उपचार के लिए मारवाड़ जंक्शन हॉस्पिटल ले गए. जहां से पाली रेफर किया गया. हालात गंभीर होने पर पाली से महिला को जोधपुर रेफर किया गया. हादसे में महिला के सिर पर गंभीर चोट आई हैं. घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए जीआरपी पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह के समय हुआ, जब ट्रेन में ज्यादा रोशनी नहीं थी, जिससे महिला गेट खोलने में गलती कर बैठी. पुलिस ने घटना की जानकारी ले ली है और महिला की हालत में सुधार की उम्मीद की जा रही है.
Tags: Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 22:50 IST