Homeदेशट्रेन में बुकिंग करानी है तो जरा ठहरो, इस खबर को पढ़...

ट्रेन में बुकिंग करानी है तो जरा ठहरो, इस खबर को पढ़ तो लो, 1 जनवरी से बदलाव

-



गुवाहाटी. नया साल अब कुछ ही द‍िनों की दूरी पर है. नववर्ष का स्‍वागत करने के साथ ही देशवासियों को कई तरह के बदलाव भी देखने को मिलेंगे. इंडियन रेलवे ने भी बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है. खासकर पैसेंजर ट्रेनों को लेकर घोषणा की गई है, ऐसे में आमलोगों को ट्रेनों में टिकट की बुकिंग कराने से पहले खास ध्‍यान रखना होगा. दरअसल, नॉर्थईस्‍ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने 120 यानी 60 जोड़ी ट्रेनों का नंबर बदलने की घोषणा की है. इन ट्रेनों के नंबर कोविड से पहले जो था वही हो जाएगा. NFR का यह आदेश 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हो जाएगा.

दरअसल, कोरोना काल के दौरान सभी पैसेंजर ट्रेनों नंबर के पहले 0 (जीरो) लगा दिया गया था. NFR की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अब नॉर्थईस्‍ट फ्रंटियर रेलवे के अधीन आने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनें अपने सामान्‍य नंबर के साथ ऑपरेट होंगी. इसका मतलब यह हुआ कि 0 नंबरिंग सिस्‍टम को खत्‍म कर दिया जाएगा और ट्रेनें रेगुलर नंबर के साथ चलेंगी. गौरतलब है कि नए साल के साथ ही अन्‍य कई तरह के बदलाव प्रभावी होने वाले हैं. ऐसे में आमलोगों को इनपर ध्‍यान रखना होगा, ताकि किसी भी तरह की असुविधाओं का सामना न करना पड़े.

कांपता शरीर, उठने की भी ह‍िम्‍मत नहीं, मुंबई में खून की नदियां बहाने वाले का देख‍िए क्‍या हाल हुआ

देख लें NFR का आदेश
NFR की ओर से जारी आदेश में ट्रेनों के नंबर में बदलाव करने की घोषणा की गई है. इसका उद्देश्‍य आमलोगों को इंफॉर्म किया गया है, ताकि किसी तरह का भ्रम न रहे. ऑर्डर में कहा गया है, ‘पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों को उनके नियमित नंबरों के साथ चलाने का निर्णय लिया है जैसा कि COVID-19 से पहले चल रहा था. जनवरी 2025 से सभी 60 जोड़ी यात्री ट्रेनें अपने पुराने ट्रेन नंबरों के साथ पूर्व की फ्रीक्‍वेंसी के अनुसार ऑपरेट होंगी.’

60 जोड़ी ट्रेनों के नंबर में बदलाव
NFR के आदेश के अनुसार, 60 जोड़ी यानी 120 ट्रेनों के नंबर में बदलाव किया गया है. अब इन ट्रेनों के रेगुलर नंबर के पहले लगे जीरो को हटा लिया जाएगा. अब ये ट्रेनें रेगुलर नंबर्स के साथ चलेंगी. 60 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों में से चार जोड़ी तिनसुकिया डिवीजन से ऑपरेट होंगी. इसके अलावा 19 जोड़ी ट्रेनें लामडिंग, 10 जोड़ी ट्रेनें रंगिया, 6 जोड़ी अलिपुरद्वार और 21 जोड़ी ट्रेनें कटिहार डिवीजन से ऑपरेट होती हैं.

टिकट बुकिंग से पहले रहें सावधान
ट्रेनों के नंबर में संशोधन का आदेश 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा. ऐसे में IRCTC से ऑनलाइन या फिर काउंटर से टिकट बुक कराने से पहले विशेष सावधानी बरतनी होगी. ट्रेन का नंबर कंफर्म करने के बाद ही टिकट बुकिंग करानी होगी, ताकि किसी तरह की गलतफहमी न रहे. जरा सी असावधानी से परेशानी हो सकती है. NFR के आदेश में कहा गया है कि सभी 60 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का स्‍टॉपेज और उसकी टाइमिंग के बारे में IRCTC की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी ली जा सकती है.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, National News



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts