Homeउत्तर प्रदेशट्रेन में रिजर्वेशन कराकर युवक खेलता था लूडो, आए-दिन करता था सफर,...

ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर युवक खेलता था लूडो, आए-दिन करता था सफर, GRP ने पकड़ा तो खुला राज

-


गाजियाबाद. यूपी की गाजियाबाद जीआरपी पुलिस की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. दरअसल, जिस युवक को पुलिस ने पकड़ा है वह ट्रेन में चढ़कर पहले यात्रियों से दोस्ती बढ़ाता था, फिर उन्हें लूट लिया करता था. पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि आरोपी ट्रेन में अकेले ही इन घटनाओं को अंजाम दिया करता था. आरोपी इतना शातिर था कि पहले वह यात्रियों के साथ उन्हीं के फोन में लूडो खेलता था और उनके फोन पासवर्ड को अच्छे से देख लेता था. और फिर उनके साथ लूट कर मोबाइल, एटीम और कई मंहगी चीजें चुराकर उतर जाता था.

पुलिस ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी वैशाली एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ जाता था. फिर ट्रेन के स्लीपर और जनरल कोच में यात्रा करता था. यात्रा करने के दौरान वह यात्रियों के साथ दोस्ती बढ़ाकर उनके चाय, कोल्डिंग, पानी में नशीली दवा मिलाकर उनके मोबाइल और सामान एटीएम कार्ड ले जाता था. आरोपी की खासियत थी कि वह सिर्फ बिहार जानें वाली ही ट्रेन में चढ़ता था.

करोड़पति शख्स को पुलिस ने टोका, तो झटके में बोला- ‘मैं IPS हूं…’, सुनते ही अफसरों की छूटी हंसी

ट्रेन में यात्रियों के मेलजोल बढ़ाने के दौरान उनके मोबाइल में लूडो गेम खेलना और कॉल करने के दौरान उनका मोबाइल का पासवर्ड देख लेता था. बेहोश करने के बाद उनके सामान और मोबाइल को लेकर ट्रेन से उतर जाता था. यात्री के मोबाइल से उनका एटीएम और यूआई आईडी पासवर्ड बदलकर उनके खाते से पैसे निकाल लेता था. जिसका नाम सगीर था, जो दरभंगा का रहने वाला था. उसके पास से 8 मोबाइल फोन और दो आधार कार्ड, एक पत्ता नशीली गोली, एक बिट्टू बैग और 67,150 नगद रुपए बरामद हुए है.

विधवा के टच में आया युवक, झट से इश्क में डूबे दोनों, फिर जो किया सोचा भी नहीं होगा

सीओ जीआरपी सुदेश गुप्ता ने बताया कि आरोपी बिहार के दरभंगा का रहने वाला है जो फिलहाल गाजियाबाद के अंकुर विहार लोहनी में रहता है. आरोपी का नाम मो. सहीर है जिसे जीआरपी ने आज पकड़ा है. यह पिछले 2 साल से 20 से ज्यादा वारदात कर चुका है और यह बिहार की जाने वाली ट्रेनों को टारगेट करता था. जिसके बाद यह उन्हीं ट्रेनों में रिजर्वेशन कराता था. वहीं पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि इससे पहले यह कभी पकड़ नहीं गया है.

Tags: Ghaziabad News, UP news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts