- December 15, 2024, 13:44 IST
- madhya-pradesh NEWS18HINDI
कड़कती ठंड ने इस समय लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. ऐसे में एक समाजसेवी संगठन ने जरुरतमंदों की मदद कर मिसाल पेश की है. संगठन ने अब तक कई स्कूली बच्चों और बेघरों की मद्द की है, जिससे उन्हें ठंड में राहत मिली होगी.