दारोगा ने घर बुलाकर पीड़ित लड़की के साथ की गलत हरकत. केस रफा-दफा करने के लिए गंदा काम करना चाहता था दारोगा.समस्तीपुर के एसपी ने पटोरी थाना के दारोगा को निलंबित किया.
समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर के पटोरी थाना के एक दारोगा का डर्टी माइंड सामने आया है. इस मामले में न्यूज 18 की खबर का असर भी हुआ है और इसको लेकर एक्शन भी ले लिया गया है. लेकिन, सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रहे वीडियो में जो दिख रहा है वह बेहद ही घिनौना है क्योंकि पटोरी थाना में कार्यरत दारोगा ने मदद के बदले एक लड़की के जिस्म के साथ खेलने का प्रयास किया है. खाकी को शर्मसार करपते हुए दारोगा ने युवती सेअश्लील हरकत करने की कोशिश की. वायरल वीडियो में ऑडियो में सुना जा सकता है कि दारोगा पीड़िता को जेल जाने का डर दिखाकर बेल दिलवा देने की बात कहता है और पीड़ित युवती से संबंध बनाने के लिए अश्लील हरकत करता है. वीडियो वायरल होने के बाद इसपर पुलिस ने एक्शन लिया है और दारोगा को सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि इस मामले में न्यूज 18 ने प्रमुखता से उटाया और खबर का बड़ा असर हुआ है. युवती के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में दारोगा निलंबित कर दिया गया है. पटोरी के डीएसपी विक्रम कुमार मेधावी ने जांच के बाद समस्तीपुर एसपी ने कार्रवाई की है और पटोरी थाना में कार्यरत दरोगा मोहम्मद बलाल खां निलंबित कर दिया गया है. वहीं, पीड़िता के बयान पर पटोरी थाना में FIR भी दर्ज कर ली गई है.
बता दें कि, जिस लड़की के साथ पटोरी थाना के सब इंस्पेक्टर की डर्टी स्टोरी सामने आई है, वह लड़की थाना में दर्ज एक मामले की आरोपी है. बताया जा रहा है कि मामले का अनुसंधान थाने में पदस्थापित दारोगा मो. बलाल खान कर रहे हैं और इसी क्रम में दारोगा ने कुछ दिन पहले पीड़िता से मामले के बारे में पूछताछ की और नोटिस देते हुए थाने पर बुलाया था. अपने परिजन के साथ थाना पहुंची लड़की दारोगा से मिली तो उसने थाना कार्यालय के बगल में किराये के मकान पर ले जाकर मामले के अनुसंधान में सच्चाई को अंकित कर दोषमुक्त करने का बात कही थी.
इसके कुछ दिन के बाद फिर दारोगा ने फोन कर युवती को थाने बुलाया और अपने किराये के मकान में ले गया, जहां उसके साथ दर्ज मामले में मदद करने के नाम पर अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया. इसका वीडियो सामने आया तो बवाल मच गया. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि दारोगा ने पीड़िता के साथ कमरा का दरवाजा बंद कर अश्लील हरकत करने की कोशिश की. मामला सामने आने के बाद पटोरी डीएसपी विक्रम कुमार मेधावी ने जांच की और इसके बाद एसपी ने कार्रवाई की और दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया.
Tags: Bihar crime news, Bihar latest news, Bihar police
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 17:30 IST