गया : पितृपक्ष मेला 17 सितंबर से शुरू हो रहा है जो 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान बिहार के गयाजी में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे. पितृपक्ष मेले को लेकर गया जिला प्रशासन हर तरह की तैयारी में जुटा हुआ है ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. देश विदेश से आने वाले यात्रियों का यात्रा सुगम हो इसके लिए गया के डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने पूर्व मध्य रेल के मंडल रेल प्रबंधक को गया-वाराणसी-गया के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. वैसे तो रेलवे के द्वारा वाराणसी-गया-वाराणसी के लिए कई ट्रेन चलाई जा रही है लेकिन पिंडदान के यात्रियों को भीड़ का सामना न करना पड़े इसके लिए स्पेशल ट्रेन की मांग की गई है.
गौरतलब हो कि देश विदेश से लाखों तीर्थ यात्री पिंडदान के लिए रेलमार्ग से गया पहुंचते हैं. तथा पिंडदान के बाद वापस लौटते समय अन्य तीर्थ स्थलों पर भ्रमण के लिए जाते हैं. वहीं वाराणसी भी एक धार्मिक स्थल है और यहां भी लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री जाते हैं. वाराणसी होते हुए विभिन्न राज्यों के तीर्थ यात्री वाराणसी होते हुए गयाजी आते हैं. ऐसे में गया से वाराणसी के लिए स्पेशल पितृपक्ष ट्रेन चलाने की मांग गया जिला प्रशासन के द्वारा की गई है और इससे पूर्व भी गया से वाराणसी के लिए पितृपक्ष में स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है.
इस संबंध में गया के डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने बताया कि गया वाराणसी एक महत्वपूर्ण रूट है और इस रास्ते से बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री पिंडदान के लिए गया जी पहुंचते हैं. इसके लिए हर साल पितृपक्ष में स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए हम लोग मांग करते हैं और पिछले साल हमारी मांग स्वीकृत भी किया गया था और गया से वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया था. उम्मीद है कि इस बार भी गया से वाराणसी के लिए पितृपक्ष में स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी ताकि यात्रियों के आवागमन में परेशानी न हो.
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 21:49 IST