मिथिलेश गुप्ता
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां बर्थडे पार्टी के बीच ही डॉक्टर की सांसें थम गई. परिवार को जब मौत की खबर मिली तो उनको भी यकीन ही नहीं हुआ. पति की तबीयत बिगड़ते ही पत्नी उन्हें लेकर भागी-भागी अस्पताल भी पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. दरअसल, इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमडी की पढ़ाई कर रहे एक डॉक्टर का बर्थडे था. चौंकाने वाली बात तो यह है कि अपने जन्मदिन के दिन ही डॉक्टर को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.
अपनी मौत से पहले डॉक्टर ने अपने घर पर बर्थडे पार्टी भी करने वाला था. केक काटने की तैयारी चल रही थी, लेकिन उससे पहले ही डॉक्टर को हार्ट अटैक आ गया और उनकी जान चली गई. बताते है कि डॉक्टर ने खुद पार्टी के लिए सभी को खुद बुलाया था.
जन्मदिन के पहले चली गई जान
दरअसल, इंदौर के महात्मा गांधी मोमोरियल मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर जितेंद्र कैथल एमडी सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहे थे. उनका गुरुवार को जन्मदिन था. डॉक्टर अपने बर्थडे पार्टी की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने खुद फोन करके अपने दोस्तों को बुला लिया. अचानक उनको दिल का दौरा पड़ा और उनकी जान चली गई.
डॉक्टर कैथल एमजीएम कॉलेज में जनरल मेडिसिन विभाग में पदस्थ थे. इसके साथ ही वे पढ़ाई भी कर रहे थे. डॉक्टर के दोस्तों ने बताया कि गुरुवार को जन्मदिन के मौके पर डॉक्टर कैथल ने घर पर पार्टी आयोजित की थी. उन्होंने सबी को फोन लगाकर पार्टी में बुलाया था. लेकिन शाम करीब साढ़े 6 बजे उनको हार्ट अटैक आया. डॉक्टर कैथल की पत्नी उन्हें लेकर अस्पताल भी पहुंची थी. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद बॉडी परिजनों को सौंप दिया गया है.
Tags: Indore news, Mp news
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 17:28 IST