Homeदेशडॉक्टर या इंजीनियर..यहां शादी के लिए मिलेगा परफेक्ट मैच,IAS-जज के रिश्ते शामिल

डॉक्टर या इंजीनियर..यहां शादी के लिए मिलेगा परफेक्ट मैच,IAS-जज के रिश्ते शामिल

-


रांची. कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग डॉक्टर इंजीनियर बन जाते हैं और उन्हें इसी फील्ड में काम कर रहे लड़के या लड़की से शादी करनी होती है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता. फिर उन्हें काफी खोजना पड़ता है. ऐसे लोगों के लिए matrimonypartner.com किसी वरदान से कम नहीं है. जहां पर आपके मनपसंद जीवनसाथी की तलाश पूरी हो जाएगी.

matrimonypartner.com के संचालक अभिषेक बताते हैं कि पिछले 9 साल से हम जोड़ी मिलाने का काम कर रहे हैं. यहां की खासियत यह है कि आप जैसा चाहेंगे, जो भी खूबी चाहेंगे उसको ध्यान में रखकर ही हम आपका मैच मिलाते हैं. हम एक परफेक्ट मैच कराते हैं. हमारे क्लाइंट में आईएएस से लेकर एडवोकेट और जज तक शामिल हैं.

बस भरना होगा एक फॉर्म
अभिषेक बताते हैं कि जो भी यहां पर शादी के लिए लड़का या लड़की खोजने आते हैं. उन्हें सबसे पहले तो एक फॉर्म दिया जाता है. इस फॉर्म में हर डिटेल होती है, जैसे हाइट, कास्ट, गोत्र. इसके साथ आपको कैसा लड़का/ लड़की चाहिए उनकी भी डिटेल आपको भरनी है. जैसे लड़का इंजीनियर या डॉक्टर होना चाहिए. हाइट कितनी होनी चाहिए.

हालांकि, शत प्रतिशत मैच मिलना तो मुमकिन नहीं है, लेकिन 70 से 80% मैच मिल ही जाते हैं. इतना भी मिल जाता है तो लोग चट मंगनी पट ब्याह कर लेते हैं. शादी के सीजन में तो हर दिन 4 से 5 शादी फिक्स होती हैं. इसके साथ ही कोई फ्रॉड ना हो इसके लिए हमने एक मीटिंग रूम भी बना रखा है. इसमें दोनों परिवारों को आमने-सामने बैठ कर सारी जानकारी क्रॉस चेक करवाते हैं और ऐसे मीटिंग्स दो-तीन बार होती हैं.

हर जिले में एजेंट
अभिषेक बताते हैं कि झारखंड के हर जिले में हमारे एजेंट हैं.और हम ऐसे लोगों का चुनाव करते हैं जिनकी उम्र 60 से 70 साल हो चुका है, क्योंकि वह ताउम्र यही किए रहते हैं और उनके पास जबरदस्त अनुभव होता है. इससे फ्रॉड होने की संभावना काफी कम होती है. इतने अनुभव के चलते हमें लोगों के बैकग्राउंड की अच्छी व सटीक समझ मिल पाती है. फिलहाल, यह सर्विस हम सिर्फ झारखंड के लोगों और झारखंड में ही दे रहे हैं.

जान लीजिए रेट
अभिषेक बताते हैं कि मैच मेकिंग के लिए आपको ₹8000 तक चार्ज लगते हैं. हालांकि ₹8000, 6 महीने के लिए होता है. यानी 6 महीने लगातार हम आपको रिश्ते भेजते रहेंगे. 90% स्थिति में तो 1 महीने के अंदर ही रिश्ता पक्का हो जाता है .इसके अलावा दूसरा चार्ज 16,000 है. जिसके तहत हम दोनों परिवारों की ऑफिशियल मीटिंग करवाएंगे. ऐसी कई सारी मीटिंग बैक टू बैक होती हैं और कई की तो सगाई भी यही हो जाती है. अगर आप शादी के लिए परफेक्ट मैच ढूंढ रहे हैं तो आपको इधर-उधर दौड़ने की या फिर परेशान होने की जरूरत नहीं है. बस आपको इस नंबर पर 7856822220/9122392045 संपर्क करना है.

Tags: Celebs marriage, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Marriage Law, Ranchi news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts