ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने एक सेक्स रैकट गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बताया कि वागले एस्टेट के पास काफी समय से यह गोरखधंधा चल रहा था. हमें खबर मिली कि व्हाट्सएप जरिए ग्राहकों से डिल किया जाता है. दरअसल, फ्यूजन ढाबे के पास यह एरिया है. संदिग्ध लोगों के आने-जाने से पुलिस का शक गहराया था. इसके बाद गुप्त सूचना मिलने पर रेड मारी, जहां से तीन रशियन सहित एक इंडियन लड़की को बचाया गया. पुलिस ने कोस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि वागले एस्टेट इलाके में रोड नंबर 16 पर फ्यूजन ढाबा के पास जुहू के कुछ दलालों द्वारा सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. आरोपी दलाल कुछ रूसी और भारतीय महिलाओं की तस्वीरें भेजकर देह व्यापार में लगे हुए थे. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को वागले एस्टेट इलाके में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल पर तीन रूसी और एक भारतीय महिला मिली.
पुलिस ने इन चारों महिलाओं को छुड़ा लिया है. मुंबई पुलिस ने 7 से 8 दलालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों की तलाश करते थे, ग्राहकों को रूसी और भारतीय महिलाओं की तस्वीरें भेजते थे और अपना सेक्स रैकेट चलाते थे. पुलिस इन सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.
एक अन्य घटना में पुलिस ने ठाणे के कसार वडवली इलाके में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भी पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को बचाया है. ठाणे पुलिस बल के अनैतिक मानव तस्करी विरोधी विभाग की चेतना चौधरी को कसार वडवली गांव में वेश्यावृत्ति होने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने नकली ग्राहक भेजकर मामले का पर्दाफाश किया. देह व्यापार में लिप्त दो महिलाओं को बचाया गया है. घटना की आगे की जांच की जा रही है.
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 13:50 IST