दीपक पुरी.
भरतपुर. भरतपुर से सटे डीग इलाके में रविवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल मच गया. यह बवाल इतना बढ़ा कि वहां ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई और जमकर पथराव हो गया. इससे पूरे गांव में अफरातफरी मच गई. बवाल की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को संभाला. इस फायरिंग और पथराव में 20 लोग घायल हो गए. गांव में तनाव के हालात बने हुए हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
पुलिस के अनुसार यह घटना डीग उपखंड के खोह थाना इलाके के गढ़ी मेवात गांव (चोर गढ़ी) में रविवार को दोपहर में हुई. वहां दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद के बाद फायरिंग और भारी पथराव हो गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए. बाद में वहां गोलियां गूंजने लगी. इससे पूरे गांव में अफरातफरी मच गई. इस दौरान 16 लोगों को गन शॉट्स लगे हैं.
10 साल पहले भी हुआ था दोनों पक्षों में बवाल
बाद में सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला और पथराव करने वालों को खदेड़ा. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह बवाल गांव के सिरदा और चतरू मेव पक्ष के बीच हुआ था. इन पक्षों में 2014 पहले भी झगड़ा हो चुका है. उस समय एक पक्ष के खुर्शीद नाम के शख्स की मौत हो गई थी. रविवार को हुई फायरिंग में मृतक खुर्शीद के बेटे नासिर को भी गोली लगी है. इस बवाल के कुछ ग्रामीणों ने वीडियो बना लिए.
घटना के बाद सहमे हुए हैं ग्रामीण
ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला शांत करा दिया है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. घायलों का आसपास के स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हैं. पुलिस विवाद की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है. घटना के खोह गांव में खौफ का माहौल बना हुआ है और ग्रामीण सहमे हुए हैं.
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 07:57 IST