Homeदेश'ताला भी हमारा, चाबी भी हमारी' किस युवा के सहारे खुद को...

‘ताला भी हमारा, चाबी भी हमारी’ किस युवा के सहारे खुद को 11 बता रहे दुष्यंत चौटाला

-


मेवातः हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले धुआंधार प्रचार जारी है. इसी बीच जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला मेवात में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. जहां उन्होंने News18 से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा साथ ही कहा कि किसान आंदोलन के समय बीजेपी के साथ खड़ा रहने वाली मेरी गलती थी. अगर मैं ऐसा नहीं करता तो, शायद स्थिति कुछ और होती. साथ ही उन्होंने चंद्रशेखर आजाद और अपने बारे में कहा कि दो युवाओं की जोड़ी परिवर्तन लाएगी. एक और एक ग्यारह बनेंगे.

जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस तरह से मेवात को जलाने का प्रयास किया गया. कांग्रेस की पोल पूरे प्रदेश में खुल चुकी है. मैं आ ही रहा था अब तो मुंडा स्कैम आ गया. 10 साल के शासन में भूपेंद्र हुडा कैसे जमीन नोटिफाई करें लोग उसे भूले नहीं हैं. कैसे बड़े-बड़े बिल्डर को जमीन दी गई. मेवात हिंसा को रोकने में सरकार फैलियर रही थी. एसपी छुट्टी चला गया तो ये फेलियर ही है. मैंने तो खुलकर कहा था. शांतिपूर्वक क्षेत्र को भड़काने का प्रयास किया गया.

यह भी पढ़ेंः Haryana Election: हरियाणा में ईनेलो कैंडिडेट आदित्य चौटाला की अचानक बिगड़ी तबीयत, आधी रात अस्पताल में भर्ती

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले आपको पता है कैसी स्थिति थी. हमने जीरो से शुरू किया था. जब जनता का प्यार मिलता है तो स्थिति फिर बदलती है. अभी 10 दिन का चुनाव प्रचार बाकि है देखिएगा कितनी स्थिति बदलेगी. ऊंट किस करवट बैठेगा मुझे पूरा विश्वास है. आने वाले दिनों के अंदर स्थिति बदलेंगे ताला भी हमारा होगा चाबी भी हमारी होगी. मैं अगर आपको कहूं कि आपके चैनल एक दूसरे के फिक्सिंग कर कर चैनल चलते हैं तो आपकी सहमति होगी? हर चैनल अपना काम करता है, इसी तरह हर राजनीतिक दल अपना काम करते हैं.

कांग्रेस की पुरानी फितरत रही है जिस तरह से महिलाओं पर कुमारी शैलजा पर ही नहीं टिप्पणी की गई. एक तरफ वीरेंद्र सिंह महिलाओं को बांझ बोल लेते हैं. दूसरे नेता लिपस्टिक और पाउडर वाली बोलते हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले से दोगनी से ज्यादा सीट हम जीतेंगे. मैंने किसान आंदोलन में बीजेपी का साथ दिया, वह मेरी गलती रही. अगर मैं उनका साथ ना देता शायद लोगों की जन भावना के साथ खड़ा होता, तो शायद स्थिति कुछ और होती. जन भावनाएं यह चाह रही थी और राजनीति में जन भावनाओं को मानना पड़ता है. एक और एक ग्यारह की जोड़ी बनेगी और दोनों युवा मिलकर परिवर्तन लायेंगे.

Tags: Haryana election 2024, Haryana News Today, Mewat news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts