नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रसाद विवाद राजनीतिक मोड़ लेने के बाद अब धार्मिक मोड़ लेना शुरू कर दिया है. इस विवाद में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की एंट्री हो गई है. कल यानी सोमवार को वीएचपी केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक तिरुपति में बुलाई गई है. इसमें वीएचपी के पदाधिकारियों के साथ-साथ देशभर के साधु संत जुटेंगे. सोमवार को फैसला होगा कि तिरुपति बालाजी का प्रसाद अब किस रूप में आम श्रद्धालुओं को दिया जाए. विहिप के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा ने बताया कि आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के पूज्य संतों की इस बैठक में हिंदू समाज के समक्ष खड़ी चुनौतियों और उनके समाधानों पर मंथन किया जाएगा. तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट और उससे उत्पन्न स्थित पर बड़ा निर्णय लिया जाएगा.
आपको बता दें कि पिछले दिनों तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट की खबर सामने आने से यह मुद्दा गर्माया हुआ है. लैब रिपोर्ट के सामने आने के बाद अब मंदिर की प्रशासनिक व्यवस्था को भी बदलने की मांग उठने लगी है. तिरुपति बालाजी मंदिर दुनियाभर के अमीर और प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों में से एक है. ऐसे में घटिया घी का ऑर्डर और उससे बने प्रसाद को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
वीएचपी ने बुलाई अहम बैठक
विहिप के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा ने कहा, ‘विश्व हिंदू परिषद का सर्वोच्च नीति निर्धारक मंच संतों का है, जिसमें केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों के संतों की भूमिका अग्रणी रहती है. इसकी वर्ष में दो बार बैठक होती है. इस बार से हमने अर्धवार्षिक बैठक करने का निर्णय लिया है और इसकी पहली बैठक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सोमवार को होने वाली है. इसमें संत केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य हैं, उनकी यह बैठक है.’
लड्डू को लेकर होगा बड़ा निर्णय
बागड़ा ने बताया कि इस बैठक में हिंदू समाज के समक्ष विभिन्न चुनौतियों के बारे में चर्चा होगी और उनके समाधान के बारे में और संतों की भूमिका के बारे में कुछ निर्णय लिए जाएंगे. तिरुपति बालाजी के मंदिर में प्रसाद के विषय में जिस प्रकार की भ्रांतिया और चिंताजनक समाचार आए है उससे पूरे हिंदू समाज को घक्का लगा है. कल इस बैठक में तिरूपति प्रसादम के विषय में संतों द्वारा प्रस्ताव पारित किए जाएंगे.’
ये भी पढ़ें: अयोध्या से सीतामढ़ी के लिए भी चले वंदे भारत ट्रेन, CM नीतीश कुमार ने लिखा PM मोदी के नाम खत
बता दें कि तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट की खबर आने के बाद लोगों को काफी धक्का लगा है. हिंदू संगठनों के द्वारा हिंदुओं के भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया जा रहा है. ऐसे में वीएचपी की इस बैठक में प्रसादम को लेकर बड़ा निर्णय साधु संत ले सकते हैं.
Tags: Tirupati balaji, Tirupati news
FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 20:55 IST