बुरहानपुर. कुछ लोग कड़ी मेहनत करके रोजगार पाते हैं, तो कुछ लोग दिमाग लगाकर भी रोजगार पा लेते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के प्रतापपुरा क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार को नींबू मिर्ची ने रोजगार दिया है और वह हर साल लाखों रुपए की कमा रहे हैं. अन्य दो परिवारों को रोजगार भी दे रहे है. परिवार का कहना है कि तीन पीढ़ियों से यह नींबू मिर्ची का टोटका दुकानों पर बांधने का काम कर रहे हैं.
एक नींबू मिर्ची के टोटके को बांधने के हमको ₹10 मिलते हैं. एक दिन पहले से हम तैयारी शुरू करते हैं. शनिवार के दिन दुकानों पर देते हैं और अमावस्या के दिन दुकानों पर यह टोटका बांधा जाता है. लोगों की मान्यता है कि यह टोटका दुकान पर बांधने से दुकानदारी में नजर नहीं लगती है.
टोटका बांधने वाले ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने नींबू मिर्ची का टोटका दुकानों पर बांधने वाले नारायण काले से बात की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा परिवार तीन पीढ़ियों से नींबू मिर्ची का टोटका बांधने का काम कर रहा है. मैंने इस नींबू मिर्ची के टोटके बांधकर मेरे चार बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करवाई है. अब दो परिवारों को रोजगार भी दे रहा हूं. शुक्रवार के दिन से हम तैयारी करना शुरू कर देते हैं. नींबू मिर्च और बिलावा और काला धागा खरीद कर लाते हैं और शनिवार सुबह तक तैयार हो जाते हैं. जिसके बाद हम जिले की 1000 से अधिक दुकानों पर देना शुरू कर देते हैं. एक दुकानदार हमको ₹10 रुपए देता है.
दो परिवारों को दे रहे हैं रोजगार
नारायण काले का कहना है कि हमारी तीसरी पीढ़ी यह काम कर रही है. मेरे दादा मेरे पिताजी, मैं और मेरे बच्चे इस काम में जुटे रहते हैं. सभी हमारे परिवार के लोग को नींबू मिर्ची वाले दादा के नाम से भी जानते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 15:50 IST