Homeदेशतीन महीने की तैयारी में झारखंड टॉपर बने ऋत्विक राज, CAT में...

तीन महीने की तैयारी में झारखंड टॉपर बने ऋत्विक राज, CAT में 99.8 पर्सेंटाइल हासिल कर मचाई धूम,जानिए उनकी सफलता की कहानी

-



CAT Exam 2025 Jharkhand Topper Ritwik Raj Success Story:  झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले ऋत्विक राज ने CAT 2024 में 99.8 परसेंटाइल हासिल कर झारखंड टॉपर का खिताब अपने नाम किया है. ऋत्विक वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट, बेंगलुरु में कार्यरत हैं और अपनी मेहनत व लगन से इस मुकाम तक पहुंचे हैं.

लोकल 18 से बातचीत के दौरान ऋत्विक ने अपने शैक्षणिक सफर के बारे में बताया. उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा लिटिल फ्लावर स्कूल से 93% अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी, जबकि इंटरमीडिएट की पढ़ाई चिन्मया विद्यालय से 91.4% अंकों के साथ पूरी की. इसके बाद उन्होंने जादवपुर यूनिवर्सिटी से आईटी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.

ऋत्विक के पिता राजेश कुमार सिंह, जो टाटा कमिंस में कार्यरत हैं, और उनकी मां आशा सिंह, जो एक गृहिणी हैं. उन्होंने अपनी खुशी साझा करते हुए बताया कि जैसे ही रिजल्ट आया, पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ऋत्विक के पिता ने बताया कि बचपन में वह एक औसत छात्र थे, लेकिन क्लास 6 के बाद उन्होंने पढ़ाई में ऐसा जोर लगाया कि हर परीक्षा में टॉप करने लगें. वहीं उनकी मां ने बताया कि बचपन में हर परीक्षा में अच्छे नंबर लाने पर उन्हें मंच चॉकलेट दी जाती थी, जिससे उन्हें और मेहनत करने की प्रेरणा मिलती थी.

ऋत्विक ने बताया कि CAT 2024 के लिए उन्होंने सिर्फ तीन महीने की पढ़ाई की. उनका गणित और अंग्रेजी शुरू से ही मजबूत था, जिससे उन्हें इस परीक्षा की तैयारी में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई. वे प्रतिदिन मात्र तीन से चार घंटे पढ़ाई करते थे और अपनी योजना के तहत आगे बढ़े.

ऋत्विक ने कहा, “मुझे विश्वास था कि मैं अच्छे मार्क्स लाऊंगा, लेकिन यह नहीं सोचा था कि मैं झारखंड टॉपर बनूंगा, जब पिताजी ने ऑफिस से आकर यह खुशखबरी दी, तो पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. मेरे लिए यह पल अविस्मरणीय है.” ऋत्विक के शानदार प्रदर्शन से झारखंड का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है. उनका यह सफर छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है.

Tags: Education news, Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18, Success Story



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts