झुंझुनूं. झुंझुनूं के तीर्थराज लोहार्गल में रविवार रात को कांवड़ियों और होमगार्ड के जवान के बीच झड़प हो गई. उसके बाद पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठीचार्ज कर उनको खदेड़ दिया. लाठीचार्ज से वहां भगदड़ मच गई. भगदड़ में वहां दुकानों में तोड़फोड़ भी कर दी गई. बाद में पुलिस ने बमुश्किल हालात पर काबू पाया. झुंझुनूं जिले का यह मामला जैसे-तैसे करके शांत हुआ तो उसके बाद जयपुर ग्रामीण के सांभर में कांवड़ियों और पुलिस के बीच विवाद हो गया. वहां भी एक पुलिसकर्मी ने कांवड़िये के साथ मारपीट कर दी. उसके बाद मचे बवाल को देखते हुए पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार रविवार रात को बड़ी संख्या में कांवडिये तीर्थराज लोहार्गल पर कावड़ लेने के लिए पहुंचे थे. सूर्य कुंड में स्नान के दौरान लोगों की संख्या बढ़ गई. इस पर होमगार्ड और पुलिस के जवानों ने उनसे टोकाटाकी की. इससे उनके बीच झड़प हो गई. बाद में हालात बिगड़े तो पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने सूर्यकुंड ने नहा रहे कावड़ियों पर जमकर लाठियां भांजी.
इससे वहां भगदड़ मच गई. हालात की जानकारी मिलने पर गोठड़ा थाना अधिकारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. बाद में लोहार्गल में भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया. लेकिन इस घटना के बाद कांवडियों में जबर्दस्त आक्रोश फैल गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया. इससे अन्य शिव भक्तों भी नाराज हो गए.
सांभर में पुलिस और कांवड़ियों में हुआ विवाद
यह विवाद शांत होने के बाद रविवार को सुबह सांभर में एक पुलिसकर्मी ने एक कांवड़िये के साथ मारपीट कर दी. पुलिस की मारपीट के बाद कांवड़िये भड़क गए और सांभर थाने के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे. यह विवाद डीजे बजाने को लेकर हुआ बताया जा रहा है. कांवड़िये सांभर के देवयानी सरोवर से पानी ले जा रहे थे. उसी दौरान वहां यह वाकया हो गया. बाद में एसपी ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जांच करवाई जाएगी. बीजेपी के पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करेंगे.
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 15:43 IST