पटना. बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक ट्वीट के जरिये अपने ही छोटे भाई तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ा दी है. तेजप्रताप ने गुरुवार को शाम चार बजे के करीब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने खुलेआम कहा कि अगला चुनाव महुआ सीट से ही लड़ेंगे. उन्होंने अपने ट्वीट में तेजस्वी यादव, अपने पिता लालू प्रसाद यादव को भी टैग किया. पिछले के सप्ताह के दौरान यह दूसरा मौका है जब तेज प्रताप ने महुआ सीट को लेकर अपनी दावेदारी पेश की है. इस ट्वीट के साथ तेज प्रताप ने साफ संकेत दे दिया है वि वो हसनपुर या अन्य किसी सीट से इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे.
हसनपुर सीट से विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट में कहा, ‘महुआ हमारी परंपरागत सीट रही है. मैंने महुआ के विकास के लिए अपने विधायक फंड के साथ ही साथ माता जी के फंड से भी राशि दिलवाया.अपने कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज दिलवाया.मेरा शरीर कहीं भी रहे मेरी आत्मा महुआ में ही रहता है.’
कुछ दिन पहले ही उन्होंने महुआ सीट से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा था कि ‘महुआ में मैंने स्कूल, अस्पताल और सड़क जैसे कई विकास कार्य करवाए हैं. महुआ की जनता बुलाएगी तो जरूर जाएंगे.’ महुआ के मौजूदा आरजेडी विधायक मुकेश रौशन को तेज प्रताप का ऐलान बिल्कुल रास नहीं आया था और फूट-फूट कर रोने लगे थे.
जवाब में मुकेश रौशन सिर्फ इतना ही कह पाए थे, ‘मैं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं. पार्टी जो फैसला लेगी उनको मंजूर है. पार्टी सर्वोपरि होती है. हम इस पर क्या टीका टिप्पणी करेंगे. वो जो चाहेंगे, हम वहीं काम करेंगे. वहीं पर उनको सफलता दिलाएंगे.’
अब सवाल यह उठता है कि आखिर महुआ सीट को लेकर तेजस्वी यादव इतनी जल्दबाजी क्यों दिखा रहे हैं? वह पार्टी के फैसले से पहले ही ऐलान क्यों कर रहे हैं?
इसके पीछे की वजह भी दिलचस्प बताई जा रही है.
1.प्रेशर पॉलिटिक्स का दांव : तेजस्वी ‘प्रेशर पॉलिटिक्स’ का दांव आजमा रहे हैं. अपने ट्वीट के जरिये उन्होंने भाई तेजस्वी यादव, अपने पिता लालू प्रसाद यादव और पार्टी को साफ संकेत दे दिया है कि वो जिसका भी टिकट फाइनल करें, लेकिन महुआ सीट को लेकर उनकी अनदेखी न की जाए. महुआ सीट उनके लिए छोड़ दी जाए. इसी रणनीति के तहत पिछले कुछ समय से तेज प्रताप लगातार महुआ विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के साथ-साथ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं.
Tags: Bihar politics, PATNA NEWS, Tej Pratap Yadav, Tejashwi Yadav
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 18:39 IST