नर्मदापुरम. इटारसी के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेल प्रशासन ने इस फेस्टिव सीजन में पुणे-दानापुर-पुणे के बीच 14 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएगी. जिसकी जानकारी इस प्रकार है. स्पेशल ट्रेन के ठहराव एवं समय के बारे मेंजानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसा होगा शेड्यूल
गाड़ी संख्या 01205 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक पुणे स्टेशन से 15.30 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6.10 मिनट पर इटारसी पहुंचकर, 6.20 मिनट पर इटारसी से प्रस्थान कर मार्ग के बाकी स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 2.00 मिनट पर दानापुर स्टेशन पर पहुंचेगी. ठीक इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01206 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 9 नवंबर तक दानापुर स्टेशन से 5.30 मिनट पर प्रस्थान कर, अगले दिन 2.35 मिनट पर इटारसी स्टेशन पर पहुंचकर, 2.40 मिनट पर इटारसी स्टेशन से प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 18.15 मिनट पर पुणे स्टेशन पर पहुंचेगी.
स्पेशल ट्रेन के यह रहेंगे स्टापेज
यह गाड़ी दोनों तरफ दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर स्टेशन, कोपरगाँव स्टेशन, मनमाड़ स्टेशन, भुसावल स्टेशन, इटारसी स्टेशन, जबलपुर स्टेशन, कटनी स्टेशन, सतना स्टेशन, मानिकपुर स्टेशन, प्रयागराज छिवकी स्टेशन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी.
Tags: Hoshangabad News, Indian Railways, Local18, Mp news, Railways news
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 12:47 IST